trendingNow11749248
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Indian Player Century: अनजान से भारतीय प्लेयर का धमाल, धड़ाधड़ छक्के जड़ वर्ल्ड क्रिकेट में ला दिया भूचाल!

Indian Cricketer: क्रिकेट मैदान पर भारतीय मूल के एक प्लेयर ने भूचाल ला दिया. सबसे बड़ी बात है कि इस खिलाड़ी ने 10 ओवर के मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की और महज 33 गेंदों पर शतक भी पूरा कर लिया. अब ये अनजान सा खिलाड़ी सुर्खियों में छा गया है.

Indian Player Century: अनजान से भारतीय प्लेयर का धमाल, धड़ाधड़ छक्के जड़ वर्ल्ड क्रिकेट में ला दिया भूचाल!
Stop
Tarun Vats|Updated: Jun 22, 2023, 04:37 PM IST

Indian Player Record, Taranjeet Singh : क्रिकेट में अक्सर एक से एक रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. शतक, हैट्रिक, कैच और बल्लेबाजी से जुड़े कई रिकॉर्ड वर्ल्ड क्रिकेट में बने और टूटे. अब एक खिलाड़ी ने टी10 लीग में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपना नाम सुर्खियों में ला दिया. दिलचस्प है कि वह खिलाड़ी भारतीय मूल का है.

33 गेंदों पर शतक

तरणजीत सिंह (Taranjeet Singh) नाम के एक खिलाड़ी ने अपने बल्ले से ताबड़तोड़ अंदाज में रन बटोरे. उन्होंने खूब चौके-छक्के लगाए और महज 33 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया. वह 322 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर पवेलियन लौटे. ये कमाल उन्होंने यूरोपियन क्रिकेट सीरीज (ECS) में किया. 

भारत से ताल्लुक

रोमानिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले तरणजीत सिंह ने मैदान पर जैसे भूचाल ला दिया. उन्होंने ताबड़तोड़ छक्के जड़े और अपनी पारी से सुर्खियों में आ गए. यूरोपियन क्रिकेट सीरीज (ECS) टी10 लीग में 33 गेंदों पर शतक जड़ने वाले तरणजीत भारतीय मूल के हैं. उन्होंने 40 गेंदों पर 129 रन बनाए. जिसमें 14 छक्के और 9 चौके शामिल रहे. इतना ही नहीं, उन्होंने पारी के 9वें ओवर में अल अमीन की गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़े. 

96 रन से जीती टीम

ओपनर के तौर पर उतरे तरणजीत सिंह ताबड़तोड़ अंदाज में बल्ला घुमाते रहे. उनकी पारी की बदौलत टीम क्लूज ने महज 10 ओवर में 3 विकेट पर 186 रन बनाए. बुकारेस्ट सुपर किंग्स टीम ने फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने 8 विकेट 90 रन तक खो दिए और 96 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गई. टीम के ओपनर्स ही केवल दहाई के आंकड़े को छू पाए. क्लूज के लिए रजित परेरा ने 2 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

ऐसा है इंटरनेशनल करियर

37 साल के तरणजीत सिंह ने अभी तक अपने इंटरनेशनल करियर में 19 टी20 मैचों में एक शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 704 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं, वह ऑफ स्पिनर भी हैं. तरणजीत ने टी20 इंटरनेशनल करियर में 26 विकेट भी लिए हैं. वह अंपायर की भूमिका भी निभा चुके हैं.

Read More
{}{}