trendingNow11386373
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

T20 World Cup 2022: थम ही नहीं रहा खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला, अब ये प्लेयर T20 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर

Craig Young: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) शुरू होने में अब 10 दिन से भी कम समय बचा हुआ है. लेकिन खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. अब आयरलैंड का एक स्टार प्लेयर चोटिल होकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. 

T20 World Cup 2022: थम ही नहीं रहा खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला, अब ये प्लेयर T20 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर
Stop
Zee News Desk|Updated: Oct 09, 2022, 03:16 PM IST

T20 World Cup 2022 Craig Young: क्रिकेट के महाकुंभ टी20 वर्ल्ड की शुरुआत में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. इसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. लेकिन खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिल थम नहीं रहा है. भारत के स्टार क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. वहीं, इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और साउथ अफ्रीका के ड्वेन प्रिटोरियस भी चोट की वजह से ही टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे. अब आयरलैंड (Ireland) टीम को तगड़ा झटका लगा है. उनका एक स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गया है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 

T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ ये खिलाड़ी 

क्रेग यंग (Craig Young) साल 2014 से ही सफेद गेंद के क्रिकेट में आयरलैंड के स्टार गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने अपने दम पर आयरलैंड को कई मैच जिताए हैं. लेकिन चोटिल होने की वजह से वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. वह इलाज के लिए आयरलैंड वापस लौटेंगे. 

इस प्लेयर को मिली जगह 

चोटिल क्रेग यंग (Craig Young) की जगह 31 साल के ग्रामह ह्यूम (Graham Hume) को टीम में जगह मिली है, उन्होंने जुलाई 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में आयरलैंड के लिए अपना डेब्यू किया था और उन्होंने अब तक सिर्फ एक ही टी20 मैच खेला है. आयरलैंड के दो प्रैक्टिस मैच के लिए वह तुरंत ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे. 

क्रिकेट आयरलैंड ने दिया ये बयान

क्रिकेट आयरलैंड में फिजियोथेरेपी और चिकित्सा सेवाओं के प्रमुख मार्क रौसा ने कहा, 'सिडनी में हमारे टी20 वर्ल्ड कप कैंप को तगड़ा झटका लगा है. क्रेग यंग (Craig Young) अपनी एक पुरानी समस्या से जूझ रहे हैं. वह मेडिकल टीम की देखभाल में आयरलैंड लौटेंगे.' 

आयरलैंड को खेलने हैं 2 प्रैक्टिस मैच 

आयरलैंड टी20 विश्व कप में ग्रुप बी में है और 17 अक्टूबर को होबार्ट में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. पहले दौर में अपने मुख्य मैचों से पहले वे दो अभ्यास मैच खेलेंगे - 11 तारीख को नामीबिया के खिलाफ और 13 अक्टूबर को मेलबर्न में श्रीलंका के खिलाफ. टीम 9 अक्टूबर को मेलबर्न के लिए रवाना होगी. आयरलैंड ने पिछले साल भी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था, लेकिन टीम सुपर 12 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. 

आयरलैंड की टी20 वर्ल्ड कप टीम:

एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग (उपकप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, हैरी टेक्टर , लोर्कन टकर, ग्राहम ह्यूम.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Read More
{}{}