trendingNow11903666
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Rahul Dravid: ये रोहित की टीम... कोच राहुल द्रविड़ ने AUS से भिड़ने से पहले कह दी ऐसी बात

IND vs AUS: भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. ये मैच चेन्नई में 8 अक्टूबर को खेला जाएगा, जिससे पहले कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बड़ी बात कही है.

Rahul Dravid: ये रोहित की टीम... कोच राहुल द्रविड़ ने AUS से भिड़ने से पहले कह दी ऐसी बात
Stop
Tarun Vats|Updated: Oct 06, 2023, 11:02 PM IST

Rahul Dravid Statement : भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से 8 अक्टूबर को करेगी. ये मैच चेन्नई में 8 अक्टूबर को खेला जाएगा, जिससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बड़ी बात कही है. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालेंगे.

'मैंने कोच की जिम्मेदारी निभा दी'

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का मानना है कि उन्होंने खिलाड़ियों को वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार करके कोच के रूप में अपनी जिम्मेदारी लगभग पूरी कर ली है. वह अब पर्दे के पीछे रहकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम को अपनी खूबसूरत कहानी गढ़ने का मौका देना चाहते हैं. द्रविड़ ने आगे कहा कि अब ये कप्तान की टीम है.

अब ये कप्तान की टीम

राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैच शुरू होने के बाद ये कप्तान की टीम होती है. टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी कप्तान की होती है. मैदान पर कप्तान ही योजनाओं को लागू करता है. एक कोच के तौर पर मेरा कम विश्व कप की तैयारियों से लेकर टीम तैयार करना था . अब खिलाड़ियों को अपने खेल का लुत्फ उठाने के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत है.’

कोच अब क्या कर सकता है

उन्होंने कहा, ‘आप एक कोच के तौर पर मैच शुरू होने से पहले तक ही कुछ कर सकते है लेकिन जब खिलाड़ी मैदान में चले जाएं तो चीजें उनके हाथों में ही होती हैं. कोच के तौर पर आप टीम के लिए एक रन भी नहीं जोड़ सकते हैं ना ही कोई विकेट ले सकते हैं. हम अब खिलाड़ियों का पूरी तरह सपोर्ट कर सकते हैं.’

कितना स्कोर काफी?

राहुल द्रविड़ से जब पूछा गया कि इस विश्व कप में टीम को मैच जीतने के लिए कितना स्कोर करना जीत के लिए काफी होगा. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘प्रतिद्वंद्वी टीम से सिर्फ एक रन अधिक. मुझे लगता है कि ये सही होगा. देखिए, इस बारे में भविष्यवाणी करना कठिन है. यह परिस्थितियों और विरोधी टीमों पर निर्भर करेगा. यही इस विश्व कप की खूबसूरती होगी.’ (PTI से इनपुट)

Read More
{}{}