trendingNow11498940
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL Auction में धोनी की टीम ने चुपचाप चली ये तगड़ी चाल, अब प्लेइंग 11 में एक-साथ खेलेंगे वर्ल्ड के 3 बड़े मैच विनर

IPL 2023 Mini Auction: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल  2023 के ऑक्शन में एक बड़ी चाल चली है. अगले सीजन में अब वर्ल्ड के 3 बड़े मैच विनर खिलाड़ी इस टीम में एक-साथ खेलते नजर आएंगे.

Photo (IPL)
Stop
Mohid Khan|Updated: Dec 24, 2022, 07:09 AM IST

Chennai Super Kings Full Squad: आईपीएल 2023 सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक मजबूत स्क्वॉड बनाने में कामयाब रही है. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस ऑक्शन में काफी समझदारी दिखाते हुए 7 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को अपनी टीम में शामिल किया. बेन स्टोक्स के टीम में आ जाने से एमएस धोनी को एक ऐसी त्रिमूर्ति मिल गई है जिसे देखकर सभी टीमों में डर का माहौल रहने वाला है. 

CSK में एक-साथ खेलेंगे वर्ल्ड के 3 बड़े मैच विनर

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ये त्रिमूर्ति बेन स्टोक्स (Ben Stokes), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और मोईन अली (Moeen Ali) हैं. वर्ल्ड क्रिकेट के ये तीन बेस्ट ऑलराउंडर आईपीएल 2023 में फैंस को एक-साथ खेलते दिखाई देने वाले हैं. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के सीएसके में आने के बाद अब इस टीम का स्क्वॉड सबसे मजबूत दिखाई दे रहा है, जो काफी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा सकता है. 

एमएस धोनी तीनों को दे सकते हैं मौका

आईपीएल के नियम के मुताबित एक टीम प्लेइंग 11 में 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल कर सकती है, ऐसे में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और मोईन अली (Moeen Ali) कप्तान धोनी की पहली पसंद रहने वाले हैं और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) तो को टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. इसका मतलब ये है कि फैंस इस बार इन तीन मैच विनर खिलाड़ी को एक साथ प्लेइंग 11 में खेलता देख सकते हैं, जो काफी रोमांचक रहने वाला है. ये तीनों ही खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से कहर बरपाने के लिए जाने जाते हैं. 

आईपीएल 2023 के लिए सीएसके की टीम

एमएस धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, डेवोन कॉन्वे, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सैंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमर देशपांडे, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा

ऑक्शन में बिके खिलाड़ी- बेन स्टोक्स - 16.25 करोड़, अजिंक्य रहाणे - 50 लाख, शेख रशीद- 20 लाख, निशांत सिंधु- 60 लाख, काइल जैमिसन - 1 करोड़, अजय मंडल- 20 लाख, भगत वर्मा - 20 लाख

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}