trendingNow11986636
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

BAN vs NZ: कप्तान बनते ही नजमुल शंटो का बड़ा मुकाम, अकेले दम पर कराई बांग्लादेश की वापसी

Bangladesh vs New Zealand : सिलहट में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मुकाबले में तीसरे दिन बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान नजमल हुसैन शंटो (Najmul Hossain Shanto) ने शतक जड़कर अपनी टीम की वापसी करा दी.

BAN vs NZ: कप्तान बनते ही नजमुल शंटो का बड़ा मुकाम, अकेले दम पर कराई बांग्लादेश की वापसी
Stop
Tarun Vats|Updated: Nov 30, 2023, 10:46 PM IST

Bangladesh vs New Zealand 1st Test: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन नजमल हुसैन शंटो (Najmul Hossain Shanto) ने अपना शतक पूरा किया. वह कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में ही शतक जड़ने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बन गए, जिससे उनकी टीम ने गुरुवार को सिलहट में पहले टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली.

205 रन की बढ़त

नजमुल शंटो के नाबाद 104 रन की मदद से बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 212 रन बना लिए. इससे मेजबानों के पास 205 रन की बढ़त हो गई है. शंटो के साथ चौथे विकेट के लिए 96 रन जोड़ने वाले मुशफिकुर रहीम 43 रन बना कर खेल रहे थे. दोनों के बीच 96 रन की अविजित साझेदारी हो चुकी है.

26 रन तक लौटे दोनों ओपनर

बांग्लादेश ने अपने दोनों ओपनर महमूदुल हसन जॉय (8) और जाकिर हसन (17) महज 26 रन तक गंवा दिए थे. इसके बाद शंटो ने कप्तानी पारी खेलकर टीम की वापसी कराई. लेफ्ट आर्म स्पिनर अयाज पटेल ने जाकिर हसन (17) को आउट किया जबकि पहली पारी में 86 रन बनाने वाले महमूदुल हसन 8 रन आउट हुए. इसके बाद शंटो और मोमिनुल हक ने तीसरे विकेट के लिए 90 रन की पार्टनरशिप की. मोमिनुल रन आउट होकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 40 रन बनाए.

टेस्ट करियर का 5वां शतक

शंटो ने धैर्यपूर्ण पारी खेली. उन्होंने 192 गेंद पर अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक पूरा किया. इसके बाद लगातार तीसरे दिन खराब रोशनी के कारण दिन का खेल समाप्त घोषित करना पड़ा. इससे पहले तीसरे दिन 8 विकेट पर 268 रन से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) और काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) ने टीम का स्कोर 317 रन तक पहुंचा और उसे 7 रन की बढ़त दिलाई. पेसर साउदी ने 62 गेंद में 35 और जैमीसन ने 70 गेंद में 23 रन बनाए. अनियमित गेंदबाज मोमिनुल हक (Mominul Haque) ने दोनों विकेट लेकर कीवी पारी का अंत किया. बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी ने 310 रन बनाए थे. (PTI से इनपुट)

Read More
{}{}