trendingNow12437994
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Watch Video: बाबर आजम ने बेइज्जती पर पूर्व कप्तान को 'जड़ा तमाचा', मैदान पर मचा दी खलबली

Babar Azam: बाबर आजम इन दिनों आलोचनाओं के घेरे में हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फ्लॉप होने के बाद बाबर पर आलोचनाओं का पहाड़ टूट पड़ा. नौबत ये है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने भी वनडे कप में उनकी ऑन कैमरा बेइज्जती कर दी. जिसके बाद बाबर आजम ने ऐसी पारी खेली जो सरफराज के लिए मुंह पर तमाचे से कम नहीं थी.   

Babar Azam
Stop
Kavya Yadav|Updated: Sep 19, 2024, 10:46 PM IST

Babar Azam Century: बाबर आजम इन दिनों आलोचनाओं के घेरे में हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फ्लॉप होने के बाद बाबर पर आलोचनाओं का पहाड़ टूट पड़ा. नौबत ये है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने भी वनडे कप में उनकी ऑन कैमरा बेइज्जती कर दी. जिसके बाद बाबर आजम ने ऐसी पारी खेली जो सरफराज के लिए मुंह पर तमाचे से कम नहीं थी. सरफराज अहमद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसमें वह बाबर की खिल्ली उड़ाते नजर आ रहे हैं. 

क्या बोले थे सरफराज अहमद? 

पाकिस्तान में बाबर आजम समेत कई पाकिस्तानी प्लेयर वनडे कप खेल रहे हैं. स्टालिंस टीम की तरफ से खेल रहे बाबर आजम शुरुआती मैचों में जमकर ट्रोल हुए. 19 सितंबर को बाबर की विरोधी डाल्फिन टीम का हिस्सा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज खान ने ऑन कैमरा भरे मैदान में बाबर की गजब बेइज्जती कर दी. स्टंप माइक में सरफराज की कही बात रिकॉर्ड हुई और वीडियो सोशल मीडिया पर खलबली मचा चुका है. सरफराज ने वीडियो में कहा, 'इनको बाबर-बाबर करने दो हम बाबर को 40 ओवर्स खिला देंगे, बाकी सारे तो आउट हो जाएंगे.'

ये भी पढ़ें.. IND vs BAN: 'चीते की चाल, बाज की नजर और जड्डू की..' जडेजा की तारीफ में शायर बने सूर्या, फैंस कर रहे वाह-वाह

बाबर ने पहले की धीमी बल्लेबाजी

बाबर आजम मुकाबले में काफी धीमी बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे. उनकी टीम ने बाबर के उतरने तक 13 ओवर में 76 रन बना लिए थे. उनके उतरते ही स्टेडियम बाबर के नारों से गूंज उठा. बाबर ने सेट होने के लिए समय लिया और 65 गेंद में सूझ-बूझ से अर्धशतक ठोका. लेकिन सरफराज की बात बाबर के लग गई, जिसके बाद उन्होंने तेज तर्रार अंदाज में बैटिंग करना शुरू कर दिया. बाबर ने अगले 50 रन महज 34 गेंदो में ठोक बेहतरीन शतक ठोका.

टीम की बची लाज

स्टालियंस की टीम लगातार संघर्ष करती नजर आ रही थी. एक छोर से बाबर जमे हुए थे तो दूसरी तरफ से गुच्छों की तरह विकेट गिरते नजर आए. हालांकि, बाबर आजम के शतक की बदौलत टीम स्कोरबोर्ड पर 271 रन लगाने में कामयाब हुई. 

Read More
{}{}