trendingNow12331447
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs ZIM : 'यह विकेट भले ही मेरे नाम है लेकिन क्रेडिट...', बिश्नोई की आवेश खान ने दिल खोलकर की तारीफ

भारत और जिम्बाब्वे के बीच हुए सीरीज के तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में रवि बिश्नोई ने एक गजब का कैच लपका. अब तेज गेंदबाज आवेश खान ने उनके कैच की जमकर तारीफ की है. आवेश का मानना है कि यह विकेट भले ही उनके नाम है लेकिन क्रेदिर बिश्नोई को जाना चाहिए.

IND vs ZIM : 'यह विकेट भले ही मेरे नाम है लेकिन क्रेडिट...', बिश्नोई की आवेश खान ने दिल खोलकर की तारीफ
Stop
Shivam Upadhyay|Updated: Jul 11, 2024, 03:19 PM IST

Ravi Bishnoi Catch Video : भारत और जिम्बाब्वे के बीच हुए सीरीज के तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में रवि बिश्नोई ने एक गजब का कैच लपका. अब तेज गेंदबाज आवेश खान ने उनके कैच की जमकर तारीफ की है. आवेश का मानना है कि यह विकेट भले ही उनके नाम है लेकिन क्रेदिर बिश्नोई को जाना चाहिए. रवि बिश्नोई हमेशा से मुस्तैद फील्डर रहे हैं, लेकिन उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में आवेश खान की गेंद पर ब्रायन बेनेट का जो अद्भुत कैच लपका, उससे उनके साथी खिलाड़ी भी हतप्रभ रह गए. भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढत बना ली. 

बिश्नोई ने लपका अद्भुत कैच

183 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम तीन ओवर के बाद 19/2 रन पर लड़खड़ा रही थी. ओपनर बल्लेबाज वेस्ली मधेवेरे (1 रन) और तदीवानाशे मारुमानी (13 रन) पवेलियन लौट चुके थे. पारी का चौथा ओवर लेकर आए आवेश खान का सामना करते हुए बेनेट ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर जोरदार शॉट मारा, जिससे गेंद बैकवर्ड पॉइंट की ओर हवा में चली गई. फील्डिंग पोजीशन पर तैनात रवि बिश्नोई ने सही समय पर छलांग को लगाते हुए शानदार कैच पूरा किया, जिसे देख मैदान पर मौजूद हर कोई हैरान रह गया.

आवेश ने की तारीफ

आवेश ने मैच के बाद कहा, 'उसने जब वह कैच पकड़ा तो मुझे नहीं लगता है कि उसे 'रिएक्शन टाइम' मिला होगा. मैं भी समझ नहीं पाया कि पलक झपकते क्या हो गया. मैं हैरान था कि उसने वह कैच कैसे लपका.' उन्होंने आगे कहा, 'वह अपनी फील्डिंग पर काफी मेहनत करता है. यह विकेट भले ही मेरे नाम है, लेकिन इसका श्रेय बिश्नोई को जाना चाहिये.' 

जीत से खुश कप्तान

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, 'मुझे खुशी है कि हमने सीरीज में बढत बना ली. बिशी (बिश्नोई) का वह कैच शानदार था. क्रिकेट टीम का खेल है और फील्डिंग करते समय तो बिल्कुल टीम खेल रहता है. फील्डिंग करते समय लुत्फ उठाना महत्वपूर्ण होता है. ऐसा करने पर आप खेल में पूरी तरह से रहते हैं.' 

बिश्नोई ने भी दिया बयान 

बिश्नोई ने अपने लपके शानदार सतह पर कहा, 'कैच लपककर अच्छा लग रहा है. हम पिछले दो तीन दिन से फील्डिंग पर बात कर रहे हैं. जब तक हम इस तरह के कैच नहीं लपकेंगे, हमें पता नहीं चलेगा कि कितने पास हैं या दूर.' स्टार ऑलराउंडर रिंकू सिंह ने कैच को लेकर कहा, 'यह दर्शनीय कैच था. उसने पहली बार ऐसा कैच नहीं लिया है, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट या आईपीएल में कई ऐसे कैच ले चुके हैं.'

Read More
{}{}