trendingNow11331337
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Asia Cup: केएल राहुल की जगह ये खिलाड़ी कर सकता है पारी की शुरुआत, जीत चुका है रोहित का दिल!

Asia Cup: आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के लिये विभिन्न स्थानों पर बल्लेबाजी कर चुके हैं जिसमें पारी का आगाज करना भी शामिल है और उन्होंने कहा कि वह टी20 टीम में किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.

फोटो (File)
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 02, 2022, 08:19 AM IST

Asia Cup: आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के लिये विभिन्न स्थानों पर बल्लेबाजी कर चुके हैं जिसमें पारी का आगाज करना भी शामिल है और उन्होंने कहा कि वह टी20 टीम में किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. सूर्यकुमार ने बुधवार को 26 गेंद में 68 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और भारत को हांगकांग पर 40 रन की जीत से एशिया कप के सुपर चार चरण तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.

'कहीं भी कर सकता हूं बल्लेबाजी'

सूर्यकुमार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, उन्होंने कई तरह के शॉट्स खेले तथा छह छक्के और इतने ही चौके जड़े थे. सूर्यकुमार ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैं किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकता हूं, जिस भी नंबर पर आप कहो. मैं कोच और कप्तान को कह चुका हूं कि मुझे किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज दो, पर बस मुझे खिलाओ.’

केएल राहुल पर दिया ये जवाब

उप कप्तान केएल राहुल चोट से वापसी कर रहे हैं, लेकिन वह अभी तक टूर्नामेंट में उसी पुरानी तेजी से नहीं खेल पाए हैं. हांगकांग के खिलाफ उन्होंने 39 गेंद में 36 रन बनाए. जब सूर्यकुमार से पूछा गया कि क्या वह रोहित शर्मा के साथ पारी शुरू करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘तो आप कह रहे हो कि हमें केएल भाई (राहुल) को नहीं खिलाना चाहिए.’

राहुल को फॉर्म में आने में लगेगा समय

उन्होंने कहा, ‘वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और उन्हें कुछ समय चाहिए और हमारे पास अभी समय है.’ टी20 विश्व कप करीब ही है और भारत अपना सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी संयोजन ढूंढने की कोशिश में प्रयोग जारी रख रहा है. उन्होंने कहा, ‘चीजें जारी रहेंगी, काफी चीजें हैं जिन्हें हम आजमा रहे हैं, प्रयोग कर रहे हैं. कुछ चीजें हैं जो हम करना चाहते हैं और इन्हें अभ्यास सत्र के बजाय मैचों में आजमाना बेहतर होगा.’

Read More
{}{}