Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Ashes 2023: संन्यास तोड़कर टीम में लौटा ये दिग्गज और आते ही बना डाला महारिकॉर्ड! फिर पापा को किया याद

ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच हेडिंग्ले में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए और फिर इंग्लैंड की शुरुआती पारी 237 रन पर सिमट गई. इस मैच में दो दिन में ही 24 विकेट गिर चुके हैं. इस बीच दिग्गज स्पिनर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की.

Ashes 2023: संन्यास तोड़कर टीम में लौटा ये दिग्गज और आते ही बना डाला महारिकॉर्ड! फिर पापा को किया याद
Stop
Tarun Vats|Updated: Jul 08, 2023, 02:22 PM IST

England vs Australia, Moeen Ali Records : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फिलहाल 5 मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज (Ashes-2023) खेली जा रही है. सीरीज का का तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले स्टेडियम में जारी है, जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए और फिर इंग्लैंड की शुरुआती पारी 237 रन पर सिमट गई. दो दिन में ही 24 विकेट गिर चुके हैं. इस बीच दिग्गज स्पिनर मोईन अली (Moeen Ali) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की. 

2 दिन में गिरे 24 विकेट

हेडिंग्ले टेस्ट में 2 दिन में ही 24 विकेट गिर चुके हैं. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी मिचेल मार्श (118) के शतक के बावजूद 263 रन पर सिमटी. फिर इंग्लैंड टीम पहली पारी में 52.3 ओवर खेल पाई और 237 रन पर सिमट गई. कप्तान बेन स्टोक्स ने 80 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया ने फिर दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 116 रन बनाए. इससे उसके पास 142 रन की कुल बढ़त हो गई है. 

मोईन अली का कमाल

स्टार ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने दूसरी पारी में अभी तक 2 विकेट झटके हैं. इसके साथ ही उन्होंने खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह 2 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में संन्यास तोड़कर वापसी कर रहे हैं. मोईन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट करते ही टेस्ट मैच में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने स्मिथ को बेन डकेट के हाथों कैच कराया. उन्होंने अपने 66वें टेस्ट मैच में ये उपलब्धि हासिल की.

'पापा देख रहे होंगे...'

मोईन ने कहा, 'मुझे पता है कि मेरे पिता जी मुझे देख रहे होंगे. उन्हें मुझ पर काफी गर्व हो रहा होगा. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं इंग्लैंड के लिए 200 विकेट ले सकूंगा. मैंने अपने करियर के दौरान बल्लेबाजी पर ज्यादा फोकस किया है. अब गेंदबाजी भी मेरे करियर का हिस्सा है. मैं इस पर काफी खुश हूं. यह मेरे दिमाग में जरूर रहेगा, जब मैं रिटायर होऊंगा.' मोईन ने 114 टेस्ट पारियों में 2972 रन बनाए हैं. वह टेस्ट में 5 शतक और 14 अर्धशतक अभी तक लगा चुके हैं.

{}{}