Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Anushka Sharma: अकाय के जन्म के बाद पहली बार स्टेडियम में नजर आईं अनुष्का शर्मा, कोहली एंड टीम को यूं किया चीयर

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा आईपीएल 2024 में पहली बार स्टेडियम में नजर आईं. गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए सीजन के 52वें मैच में वह कोहली और RCB को सपोर्ट करती नजर आईं.

Anushka Sharma: अकाय के जन्म के बाद पहली बार स्टेडियम में नजर आईं अनुष्का शर्मा, कोहली एंड टीम को यूं किया चीयर
Stop
Shivam Upadhyay|Updated: May 04, 2024, 11:02 PM IST

Anushka Sharma in RCB vs GT Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 52वां मुकाबला खेला गया. अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले मैच में RCB ने गुजरात को रौंदकर सीजन की चौथी जीत दर्ज की. इस मैच में विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा की टीम और कोहली को सपोर्ट करती नजर आईं. अनुष्का ने कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह तालियां बजाकर RCB को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं. अनुष्का ने विराट को बल्लेबाजी के दौरान काफी चीयर किया और उनके शॉट्स भी एन्जॉय किए.

बेटे के जन्म के बाद पहली बार आईं नजर

अनुष्का शर्मा बेटे 'अकाय' के जन्म के बाद पहली बार स्टेडियम में मैच देखने पहुंची. इसी साल 15 फरवरी को विराट-अनुष्का दूसरी बार माता-पिता बने थे, जब अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया. दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट शेयर कर फैंस को यह खुशखबरी दी थी. अनुष्का शर्मा इस मैच को पूरी तरह से एन्जॉय करती नजर आईं. उन्होंने कोहली की बल्लेबाजी भी एन्जॉय की. जब RCB के गेंदबाज विकेट चटका रहे थे तब भी अनुष्का तालियां बजाती नजर आईं.

ऐसा रहा मैच

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम 19.3 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई. गुजरात के लिए शाहरुख खान (37 रन), डेविड मिलर (30 रन) और राहुल तेवतिया (35 रन) टॉप स्कोरर रहे. बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. टारगेट का पीछा करते हुए एक विराट कोहली (42 रन) और फाफ डु प्लेसी (64 रन) ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई, लेकिन प्लेसी के आउट होने के बाद RCB की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. प्लेसी-कोहली समेत टीम के 6 बल्लेबाज सिर्फ 25 रन के अंदर आउट हो गए. इसके बाद अंत में दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने RCB को जीत तक पहुंचा दिया. कार्तिक 21 रन और स्वप्निल 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

{}{}