trendingNow11739720
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Team India: टीम इंडिया को इस दिग्गज ने बताया अहंकारी, अश्विन और कोहली को लेकर दिया ये होश उड़ाने वाला बयान

Indian Cricket Team News: वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज ने द ओवल में 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रन की हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की आलोचना करते हुए कहा कि टीम में अहंकार घुस गया है.

Team India: टीम इंडिया को इस दिग्गज ने बताया अहंकारी, अश्विन और कोहली को लेकर दिया ये होश उड़ाने वाला बयान
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 16, 2023, 06:55 AM IST

Indian Cricket Team: वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज सर एंडी रॉबर्ट्स ने द ओवल में 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रन की हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की आलोचना करते हुए कहा कि टीम में अहंकार घुस गया है. रॉबर्ट्स ने कहा, 'यह अहंकार है जो भारतीय क्रिकेट में घुस गया है और इसके माध्यम से, भारत ने बाकी दुनिया को कम करके आंका है. भारत को यह तय करना होगा कि उनका ध्यान क्या है- टेस्ट क्रिकेट या सीमित ओवरों का क्रिकेट. टी 20 क्रिकेट अपना कोर्स चलाएगा. वहां बल्ले और गेंद के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है.'

टीम इंडिया को इस दिग्गज ने बताया अहंकारी

1970 और 1980 के दशक में वेस्टइंडीज के तेजतर्रार गेंदबाजी लाइन-अप के अगुवा रॉबर्ट्स ने बताया कि भारत के पास कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्होंने घर से बाहर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. रॉबर्ट्स ने मिड-डे से कहा, 'मुझे उम्मीद थी कि भारत अपनी बल्लेबाजी की ताकत दिखाएगा. मैंने फाइनल में कोई उज्‍जवल स्थान नहीं देखा, हालांकि अजिंक्य रहाणे ने कड़ा संघर्ष किया, उनके हाथ में चोट लग गई. शुभमन गिल जब वह शॉट खेलते हैं तो अच्छा लगता है, लेकिन वह लेग स्टंप पर खड़ा होता है और अक्सर बोल्ड या विकेट के पीछे कैच आउट हो जाता है.'

अश्विन और कोहली को लेकर दिया ये होश उड़ाने वाला बयान 

रॉबर्ट्स ने कहा, 'उसके हाथ अच्छे हैं, लेकिन उसे गेंद के पीछे जाना चाहिए. विराट कोहली को, हालांकि, पहली पारी में मिशेल स्टार्क की एक शानदार गेंद मिली. भारत के पास कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्होंने घर से बाहर विश्वसनीय प्रदर्शन नहीं किया है.' रॉबर्ट्स ने भारत के टॉप ऑर्डर के टेस्ट गेंदबाज और टॉप ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नहीं खेलने पर भी हैरानी जताई. रॉबर्ट्स ने कहा, 'अश्विन को बाहर करना हास्यास्पद था. आप अपना सर्वश्रेष्ठ स्पिनर कैसे नहीं चुन सकते? अविश्वसनीय.' उन्होंने यह भी महसूस किया कि भारत का चार सदस्यीय तेज गेंदबाजी आक्रमण पर्याप्त लंबा नहीं था. उछाल के मामले में इससे फर्क पड़ता.

दस साल के बंजर क्रम को भारत तोड़ नहीं पाया

डब्लूटीसी फाइनल हार का मतलब यह भी था कि आईसीसी ट्रॉफी जीतने के अपने दस साल के बंजर क्रम को भारत तोड़ नहीं पाया. रॉबर्ट्स ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि भारत पांचवें दिन 164/3 पर शुरू करने के बाद 444 रनों का पीछा करेगा. रॉबर्ट्स ने कहा, 'मुझे ऐसी कोई उम्मीद नहीं थी. मुझे पता था कि वे ढह जाएंगे. दोनों पारियों में बल्लेबाजी खराब थी.' भारत का अगला अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट जुलाई-अगस्त में दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की एक ऑल-फॉर्मेट यात्रा होगी.

Read More
{}{}