trendingNow11629173
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL 2023: 40 साल के खिलाड़ी की आईपीएल 2023 में हुई एंट्री, लखनऊ की टीम ने खेला बड़ा दांव

Lucknow Super Giants: आईपीएल 2023 में 40 साल का एक खिलाड़ी खेलता नजर आएगा. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने इस खिलाड़ी पर दांव खेला है. ये खिलाड़ी इस लीग के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है. 

IPL 2023: 40 साल के खिलाड़ी की आईपीएल 2023 में हुई एंट्री, लखनऊ की टीम ने खेला बड़ा दांव
Stop
Mohid Khan|Updated: Mar 27, 2023, 11:00 PM IST

Lucknow Super Giants Full Squad IPL 2023: टी20 क्रिकेट युवा खिलाड़ियों का खेल माना जाता है, लेकिन आईपीएल 2023 के लिए हुए ऑक्शन में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला था. इस ऑक्शन में 40 साल के एक खिलाड़ी ने हिस्सा लिया था और खास बात दे रही कि इस प्लेयर का खरीदार भी मिला. ये खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है. ये खिलाड़ी इस बार लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से खेलता नजर आएगा. हालांकि पिछले आईपीएल सीजन में किसी भी टीम ने इस खिलाड़ी को नहीं खरीदा था.

40 साल की उम्र में खेलेगा आईपीएल 

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) आईपीएल में वापसी करने में कामयाब रहे हैं. 40 साल के अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने पिछले सीजन अनसोल्ड रहने के बाद इस बार भी IPL में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया था. इस बार ऑक्शन में वह सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे. अमित मिश्रा (Amit Mishra) आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलेंगे. उन्हें बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा गया है. 

आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक 

अमित मिश्रा (Amit Mishra) IPL में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. अमित मिश्रा पिछली बार 2021 में आईपीएल खेले थे. तब वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने अपने आईपीएल करियर में 154 मैच खेले. इनमें उन्होंने 23.98 की गेंदबाजी औसत से 166 विकेट हासिल किए हैं. इतना ही नहीं वह आईपीएल में 3 बार हैट्रिक भी ले चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी 10 टी20, 36 वनडे और 22 टेस्ट मैच भी खेले हैं.

आईपीएल 2023 के लिए लखनऊ की टीम

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, कुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई. 

ऑक्शन में बिके खिलाड़ी- निकोलस पूरन - 16 करोड़, जयदेव उनादकट - 50 लाख, यश ठाकुर- 45 लाख, रोमारियो शेफर्ड- 50 लाख, डैनियल सैम्स- 75 लाख, अमित मिश्रा- 50 लाख, प्रेरक मांकड़- 20 लाख, स्वप्निल सिंह- 20 लाख, नवीन उल हक- 50 लाख और युद्धवीर सिंह चरक- 20 लाख.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}