trendingNow12326109
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Abhishek Sharma : सातवें आसमान पर अभिषेक शर्मा का हौसला... अब नहीं रुकने वाले! शतक ठोक इंटरनेशनल क्रिकेट में मचा दी खलबली

अपने दूसरे ही इंटरनेशनल मैच में शतक ठोककर इंटरनेशनल क्रिकेट में 23 साल के अभिषेक शर्मा ने खलबली मचा दी है. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिआफ हुए दूसरे मैच में सिर्फ 46 गेंदों का सामना करते हुए शतक पूरा कर लिया. अपने डेब्यू मैच में वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे.

Abhishek Sharma : सातवें आसमान पर अभिषेक शर्मा का हौसला... अब नहीं रुकने वाले! शतक ठोक इंटरनेशनल क्रिकेट में मचा दी खलबली
Stop
Shivam Upadhyay|Updated: Jul 07, 2024, 11:58 PM IST

Abhishek Sharma Statement : अपने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ही शतक जड़ने वाले युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कहा कि डेब्यू मैच में शून्य पर आउट होने के बावजूद उन्हें बड़े शॉट खेलने की अपनी क्षमता पर पूरा विश्वास था. भारत-जिम्बाब्वे के बीच हुए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में अभिषेक ने 47 गेंद पर 100 रन बनाए, जिससे टीम इंडिया बाकी बल्लेबाजों की मदद से दो विकेट पर 234 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद उसने जिम्बाब्वे को 18.4 ओवर में 134 रन पर आउट करके भारत ने 100 रन से बड़ी जीत हासिल की.

मैच के बाद बोले अभिषेक

अभिषेक ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगा कि अगर आज आपका दिन है तो फिर आपको खुद को एक्सप्रेस करना चाहिए. जीवन दान मिलने के बाद मैंने सोचा कि आज मेरा दिन है और मुझे जिम्मेदारी उठानी चाहिए.' उन्होंने कहा, 'ऋतु (ऋतुराज गायकवाड़) ने मुझे सिंपल बनाए रखने में मदद की. मुझे बड़े शॉट खेलने की अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा था. मेरा मानना है कि टी20 पूरी तरह से लय से जुड़ा है और मुझे लगा कि आज मेरा दिन है. मुझ पर भरोसा बनाए रखने के लिए कोच और कप्तान का आभार.' 

क्या बोले कप्तान? 

भारत को पहले मैच में 13 रन से हार का सामना करना पड़ा था और कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि जीत की राह पर लौट कर अच्छा लग रहा है. गिल ने कहा, 'पावरप्ले में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. अभिषेक और ऋतुराज ने अच्छी तरह से पारी को संवारा. उम्मीद है कि बल्लेबाज आगामी मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.' जिंबाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने कहा, 'वर्ल्ड चैंपियन टीम आखिर वर्ल्ड चैंपियन की तरह ही खेलेगी. मुझे लगता है कि हमारी फील्डिंग अच्छी नहीं रही. हमने कुछ मौके गंवाए, जिसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा.'

भारत की तूफानी बैटिंग

भारतीय बल्लेबाजों से इस मैच में तूफानी बैटिंग देखने को मिली. अभिषेक शर्मा के ताबड़तोड़ शतक, ऋतुराज गायकवाड़ की फिफ्टी और रिंकू सिंह के लगातार छक्कों से भारत ने 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गंवाकर 234 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया. ऋतुराज गायकवाड़ 77 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनकी पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. अभिषेक के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए रिंकू सिंह ने तो छक्कों की झड़ी लगा दी. उन्होंने 22 गेंदों में नाबाद रहते हुए 48 रन ठोके, जिसमें 5 छक्के और 2 चौके शामिल रहे.

Read More
{}{}