trendingNow11847258
Hindi News >>विज्ञान
Advertisement

Space News: बृहस्पति पर 'महातूफान', हजारों मील दूर से दिख रहे भयानक निशान, NASA की ये तस्वीर हिला देगी

Jupiter Big Storm: अंतरिक्ष को लेकर दुनिया की तमाम स्पेस एजेंसियां कई मिशन चला रही हैं. इसमें सबसे अव्वल नासा का नाम है. नासा का जूनो मिशन हमेशा सुर्खियों में रहा है. इस मिशन के तहत नासा बृहहस्पति ग्रह पर हर पल नजर रख रहा है.

Space News: बृहस्पति पर 'महातूफान', हजारों मील दूर से दिख रहे भयानक निशान, NASA की ये तस्वीर हिला देगी
Stop
Gunateet Ojha|Updated: Aug 30, 2023, 02:01 AM IST

Jupiter Big Storm: अंतरिक्ष को लेकर दुनिया की तमाम स्पेस एजेंसियां कई मिशन चला रही हैं. इसमें सबसे अव्वल नासा का नाम है. नासा का जूनो मिशन हमेशा सुर्खियों में रहा है. इस मिशन के तहत नासा बृहहस्पति ग्रह पर हर पल नजर रख रहा है. नासा स्पेस एजेंसी ने सोमवार को बृहस्पति ग्रह पर आए महातूफान की चौंका देने वाली तस्वीरें साझा कीं. जूनो ने यह तस्वीर 14,600 मील (23,500 किमी) ऊपर ली.

नासा ने जूनो द्वारा ली गई चौंका देने वाली नई तस्वीरें साझा कीं, जो बृहस्पति के आसपास शक्तिशाली तूफानों को दिखाती हैं. अंतरिक्ष यान ने यह तस्वीर ग्रह के बादलों के शीर्ष से 14,600 मील (23,500 किमी) ऊपर ली. नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी कि जूनो अंतरिक्ष यान ने जुलाई 2019 में बृहस्पति ग्रह के ऊपर से अपनी 24वीं उड़ान पूरी करते समय तस्वीर ली थी.

अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा, "हमारे जूनो अंतरिक्ष यान ने 2019 में बृहस्पति के उत्तरी गोलार्ध में तूफानों को कैद किया, क्योंकि इसने 2019 में गैस विशाल के करीब से 24वां प्रदर्शन किया था. अंतरिक्ष यान ने ग्रह के बादलों के शीर्ष से 14,600 मील (23,500 किमी) ऊपर यह तस्वीर कैप्चर की थी."

बता दें कि जूनो 2016 में बृहस्पति पर पहुंचा और हमारे सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह और उसके चंद्रमाओं का अध्ययन कर रहा है. यह बृहस्पति पर पृथ्वी से परे जीवन के मूलभूत निर्माण खंडों की खोज कर रहा है. तस्वीर में नीले और सफेद रंगों में बृहस्पति पर तूफान को दिखाया गया है. तूफान को उभरे हुए लहरदार पैटर्न के साथ बड़े घूमते हुए पैटर्न के रूप में देखा जा सकता है.

बता दें कि बृहस्पति मुख्य रूप से हाइड्रोजन और हीलियम से बना है. जिसमें कुछ अन्य गैसें भी हैं. लगभग 88,850 मील (143,000 किमी) व्यास वाले सूर्य से पांचवें ग्रह बृहस्पति की रंगीन उपस्थिति पर धारियां और कुछ तूफान हावी हैं. जूनो 2016 से बृहस्पति की परिक्रमा कर रहा है और इसके वायुमंडल, आंतरिक संरचना, आंतरिक चुंबकीय क्षेत्र और इसके आंतरिक चुंबकत्व द्वारा निर्मित इसके आसपास के क्षेत्र के बारे में जानकारी जुटा रहा है.

Read More
{}{}