trendingNow11229666
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Yogini ekadashi 2022 Vrat: कल सर्वार्थ सिद्धि योग में मनेगी योगिनी एकादशी, जानें अमीर बनने के लिए क्‍या करें?

Yogini ekadashi 2022 Date in India: योगिनी एकादशी को सभी एकादशी में बेहद महत्‍वपूर्ण दर्जा दिया गया है. यह एकादशी जन्‍म-मृत्‍यु के चक्र से निजात दिलाती है, साथ ही जीवन के सारे सुख भी देती है. 

फाइल फोटो
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 23, 2022, 11:52 AM IST

Yogini ekadashi 2022 Subh Muhurat: एकादशी व्रत महीने में 2 बार रखा जाता है. इस तरह साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं. इनमें से कुछ एकादशी को बहुत खास माना गया है. योगिनी एकादशी भी इन्‍हीं खास एकादशी व्रत में से एक है. यह आषाढ़ मास के कृष्‍ण पक्ष की एकादशी को रखा जाता है. इस बार कल यानी कि 24 जून, शुक्रवार को योगिनी एकादशी व्रत रखा जाएगा. इस साल यह व्रत और भी ज्‍यादा खास है क्‍योंकि इस दिन कुछ विशेष योग बन रहे हैं. ये योग बेहद शुभ हैं जो योगिनी एकादशी व्रत के महत्‍व को बढ़ा रहे हैं. 

योगिनी एकादशी पर बन रहे 3 शुभ योग

योगिनी एकादशी पर एक नहीं 3-3 शुभ योग बन रहे हैं. 24 जून को सुकर्मा, धृति के साथ बेहद शुभ माना गया सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहे हैं. सर्वार्थ सिद्धि योग को धर्म-ज्‍योतिष में बेहद शुभ माना गया है. इस योग में किए गए काम शुभ फल देते हैं. वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग में की गई पूजा-पाठ का कई गुना ज्‍यादा फल मिलता है. वहीं सुकर्मा और धृति योग भी बेहद शुभ माने गए हैं. इन 3 शुभ योग के अलावा इस दिन अश्विनी और भरणी नक्षत्र भी रहेगा. इन दोनों नक्षत्रों को भी बहुत शुभ माना गया है. 

योगिनी एकादशी 2022 पूजा शुभ मुहूर्त

 24 जून 2022 को पड़ रही योगिनी एकादशी के दिन सुबह 05:24 बजे से सुबह 08:04 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा. इसके बाद सुबह 11:56 बजे से दोपहर 12:51 बजे तक पूजा के लिए उत्तम मुहूर्त है. 

यह भी पढ़ें: Palmistry: हाथ में इस जगह पर हो 'M' तो मिलता है ढेर सारा पैसा! करियर पर असर भी जान लें

इस विधि से की गई पूजा देगी सुख-समृद्धि  

योगिनी एकादशी के दिन सुबह जल्दी स्नान करें. फिर भगवान के दर्शन करके एकादशी व्रत का संकल्‍प लें. पीले वस्‍त्र पहनकर भगवान विष्‍णु की पूजा करें. उनका गंगाजल से अभिषेक करें. चंदन, अक्षत, धूप-दीप से पूजा करें. फूल-फल अर्पित करें. भगवान विष्‍णु को तुलसी दल जरूर अर्पित करें. एकादशी व्रत की कथा पढ़ें. इस दिन भगवान‍ विष्‍णु के साथ-साथ माता लक्ष्‍मी की भी पूजा करें. ऐसा करने से जातक को अपार धन लाभ होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}