trendingNow11455120
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Chaitra Navratri 2023: 2023 में कब से शुरू होंगी चैत्र नवरात्रि? ये है घटस्‍थापना मुहूर्त और 9 तिथियां

Chaitra Navratri 2023 Date: चैत्र नवरात्रि चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होती हैं. इसी दिन से हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत होती है. आइए जानते हैं साल 2023 में चैत्र नवरात्रि कब से शुरू होंगी. 

फाइल फोटो
Stop
Shraddha Jain|Updated: Nov 24, 2022, 08:49 AM IST

Navratri Ghatasthapana Date 2023: हिंदू धर्म में नवरात्रि बहुत महत्‍वपूर्ण पर्व माना गया है. मां दुर्गा के 9 रूपों की आराधना का पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार साल में 4 बार मनाया जाता है. 2 बार नवरात्रि प्रत्‍यक्ष रूप में मनाई जाती हैं, तो वहीं 2 बार गुप्‍त नवरात्रि होती हैं. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. साल 2023 में चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू होंगी. वहीं 30 मार्च को चैत्र नवरात्रि समाप्‍त होंगी. 

2023 में चैत्र नवरात्रि घटस्‍थापना और पारण 

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है और नवमी तिथि तक चलती है. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन ही घरों में घटस्‍थापना होती है और 9 दिन तक देवी दुर्गा के 9 रूपों की आराधना की जाती है. इस दौरान भक्‍त 9 दिन तक उपवास रखते हैं और दशमी तिथि को पारण करते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2023 में चैत्र नवरात्रि का आरंभ 22 मार्च से होगा. पंचांग के अनुसार, चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 21 मार्च 2023 की रात 10 बजकर 52 मिनट से शुरू होगी और 22 मार्च 2023 की रात 8 बजकर 20 मिनट पर समाप्‍त होगी. उदया तिथि के अनुसार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2023 से होगी. इस दिन घटस्‍थापना का शुभ मुहूर्त केवल 1 घंटा 10 मिनट का रहेगा. घटस्‍थापना का शुभ मुहूर्त 22 मार्च की सुबह 06:29 बजे से सुबह 07:39 बजे तक रहेगा. 
 
चैत्र नवरात्रि 2023 तिथि 

चैत्र नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के 9 रूपों को समर्पित होते हैं और हर दिन मां दुर्गा के संबंधित रूप की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. 

चैत्र नवरात्रि प्रथम दिन (22 मार्च 2023) - प्रतिपदा तिथि, मां शैलपुत्री पूजा, घटस्थापना
चैत्र नवरात्रि दूसरा दिन (23 मार्च 2023) - द्वितीया तिथि, मां ब्रह्मचारिणी पूजा
चैत्र नवरात्रि तीसरा दिन (24 मार्च 2023) - तृतीया तिथि, मां चंद्रघण्टा पूजा
चैत्र नवरात्रि चौथा दिन (25 मार्च 2023) - चतुर्थी तिथि, मां कुष्माण्डा पूजा
चैत्र नवरात्रि पांचवां दिन (26 मार्च 2023) - पंचमी तिथि, मां स्कंदमाता पूजा
चैत्र नवरात्रि छठा दिन (27 मार्च 2023) - षष्ठी तिथि, मां कात्यायनी पूजा
चैत्र नवरात्रि सातवां दिन (28 मार्च 2023) - सप्तमी तिथि, मां कालरात्री पूजा
चैत्र नवरात्रि आठवां दिन (29 मार्च 2023) - अष्टमी तिथि, मां महागौरी पूजा, महाष्टमी
चैत्र नवरात्रि नवां दिन (30 मार्च 2023) - नवमी तिथि, मां सिद्धीदात्री पूजा, दुर्गा महानवमी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Read More
{}{}