trendingNow11225130
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Shani Gochar July 2022: 6 महीने अपनी प्रिय राशि में रहेंगे शनि! इन लोगों को मिलेगी नई नौकरी-छप्‍पर फाड़ पैसा

Vakri Shani Gochar July 2022: न्‍याय के देवता शनि गोचर करने जा रहे हैं. वक्री चाल चल रहे शनि देव अपनी ही मकर में प्रवेश करेंगे और 6 महीने तक इसी राशि में रहेंगे. इस दौरान वे 3 राशि वालों पर जमकर मेहरबान रहेंगे. 

फाइल फोटो
Stop
Shraddha Jain|Updated: Jun 19, 2022, 08:04 AM IST

Saturn Transit July 2022: शनि देव इस समय कुंभ राशि में हैं और उल्‍टी चाल चल रहे हैं. 12 जुलाई को शनि ग्रह वक्री चाल चलते हुए अपनी ही राशि मकर में प्रवेश करेंगे. वे 6 महीने तक मकर राशि में ही रहेंगे. वक्री शनि का मकर में गोचर कुछ लोगों के लिए वरदान साबित होगा. उन्‍हें शनि के मकर राशि में रहने के दौरान खूब लाभ होगा. करियर-आर्थिक स्थिति में जबरदस्‍त फायदा होगा. जानते हैं किन 3 राशि वालों के लिए शनि गोचर सुनहरे दिन लेकर आएगा. 

वृषभ राशि: शनि गोचर अच्‍छा समय ला रहा है. नई नौकरी का ऑफर मिलेगा. यदि नौकरी नहीं बदल रहे हैं तो मौजूदा नौकरी में ही प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है. कुल मिलाकर करियर में ग्रोथ होना तय है. वर्कप्‍लेस पर मान-सम्‍मान मिलेगा. धन लाभ होगा. आय बढ़ने से आर्थिक चिंताएं कम होंगी. जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. सिंगल लोगों को पार्टनर मिल सकता है. 

धनु राशि: वक्री शनि का मकर में प्रवेश धनु राशि वालों को खूब लाभ देगा. 6 महीने तक उन्‍हें लाभ ही लाभ होगा. अचानक पैसा मिलेगा. आय बढ़ेगी. रुका हुआ फंसा भी अब मिल जाएगा. नौकरी-व्‍यापार दोनों के लिए अच्‍छा समय है. कारोबारी लाभ कमाएंगे और नौकरी करने वाले तरक्‍की पाएंगे. पार्टनरशिप में काम करने वालों के लिए और पार्टनरशिप में काम शुरू करने के लिए यह अच्‍छा समय है. 

यह भी पढ़ें: Pitra Dosh: नौकरी में बार-बार आ रही हैं समस्‍याएं? कुंडली का ये दोष हो सकता है कारण! जानें उपाय

मीन राशि: मीन राशि के जातकों को वक्री शनि गोचर खूब लाभ देगा. आय बढ़ेगी. 6 महीनों के दौरान लाभ होने के कई मौके आएंगे. पैसे कमाने के नए रास्‍ते बनेंगे. कारोबारियों को बड़ी डील मिल सकती है. वहीं नौकरी करने वालों को करियर में सुनहरा मौका मिल सकता है. वे बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. नई जॉब का ऑफर मिलने के भी प्रबल योग हैं. पुराने विवाद में जीत मिलेगी. निवेश के लिए अच्‍छा समय है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}