trendingNow12352526
Hindi News >>धर्म
Advertisement

बैक टू बैक त्‍योहारों की झड़ी, जानें अगले 25 दिन के व्रत-त्‍योहार की लिस्‍ट और ग्रह गोचर

Sawan 2024 Vrat Tyohar List: सावन महीना शुरू हो गया है और इसी के साथ व्रत-त्‍योहारों का मौसम भी आ गया है. अगले 25 दिनों में साल के कई बड़े व्रत-त्‍योहार मनाए जाएंगे. 

बैक टू बैक त्‍योहारों की झड़ी, जानें अगले 25 दिन के व्रत-त्‍योहार की लिस्‍ट और ग्रह गोचर
Stop
Shraddha Jain|Updated: Jul 25, 2024, 02:21 PM IST

Shravan 2024 Vrat Tyohar List: सावन सोमवार, मंगला गौरी व्रत और सावन शिवरात्रि के अलावा तीज, रक्षाबंधन, नागपंचमी जैसे बड़े पर्व भी सावन महीने में मनाए जाते हैं. लोग इन व्रत-त्‍योहारों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. श्रावण मास 22 जुलाई से शुरू हो गया है और 19 अगस्‍त तक चलेगा. इस साल का सावन महीना अद्भुत है क्‍योंकि यह सोमवार से ही शुरू हुआ है और सोमवार को ही समाप्‍त होगा. इस कारण इस सावन में 5 सोमवार व्रत हैं. साथ ही इस पूरे सावन महीने में कई शुभ योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं इस महीने के बड़े व्रत-त्‍योहार कब पड़ रहे हैं. साथ ही कब कौनसे बड़े ग्रह गोचर हो रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : सावन महीने में नॉनवेज क्‍यों नहीं खाते? धार्मिक के साथ वैज्ञानिक कारण भी जान लें 

सावन माह में बड़े व्रत-त्योहार

शनिवार, 27 जुलाई 2024- कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
सोमवार, 29 जुलाई 2024- दूसरा सावन सोमवार व्रत
मंगलवार, 30 जुलाई 2024- दूसरा मंगला गौरी व्रत
बुधवार, 31 जुलाई 2024- कामिका एकादशी
गुरुवार, 1 अगस्त 2024- प्रदोष व्रत
शुक्रवार, 2 अगस्त 2024- सावन मासिक शिवरात्रि
रविवार, 4 अगस्त 2024- हरियाली अमावस्या, सावन अमावस्या
सोमवार, 05 अगस्त 2024- तीसरा सावन सोमवार व्रत
06 अगस्त 2024- तीसरा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी
बुधवार 07 अगस्त 2024- हरियाली तीज
गुरुवार, 08 अगस्त, 2024- विनायक चतुर्थी
शुक्रवार, 09 अगस्त 2024- नाग पंचमी
शनिवार 10 अगस्त 2024- कल्कि जयंती
रविवार, 11 अगस्त 2024- तुलसीदास जयंती
सोमवार, 12 अगस्त 2024- चौथा सावन सोमवार व्रत
मंगलवार, 13 अगस्त 2024- चौथा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी
शुक्रवार, 16 अगस्त, 2024- पुत्रदा एकादशी, सिंह संक्रांति, वरलक्ष्मी व्रत
शनिवार, 17 अगस्त 2024- प्रदोष व्रत
सोमवार, 19 अगस्त 2024- रक्षाबंधन, सावन पूर्णिमा, पांचवां सावन सोमवार व्रत, पंचक शुरू

यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बड़ा स्‍वयंभू शिवलिंग कहां है? जिसका बढ़ता जा रहा है आकार  

सावन महीने में ग्रह गोचर 

बुधवार, 31 जुलाई- शुक्र ग्रह का सिंह राशि में गोचर
शुक्रवार, 16 अगस्त- सूर्य का सिंह राशि में गोचर
रविवार, 4 अगस्त- बुध का उदय
सोमवार, 5 अगस्त- बुध की वक्री चाल शुरू

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}