trendingNow11860782
Hindi News >>Explainer
Advertisement

पूजा करते समय हाथ जलना शुभ या अशुभ? बहुत कुछ कहती है ये घटना

Astro tips: पूजा के दौरान हमें कई बार ऐसे संकेत मिलते हैं जिनसे हम जान सकते हैं कि हमारी पूजा सफल हुई है या असफल. ये संकेत बताते हैं कि भगवान हम पर कृपा कर रहे हैं या नाराज हैं. 

पूजा करते समय हाथ जलना शुभ या अशुभ? बहुत कुछ कहती है ये घटना
Stop
Shraddha Jain|Updated: Sep 08, 2023, 07:55 AM IST

Puja Path: सनातन धर्म में रोजाना पूजा-पाठ करना बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. लोग अपने ईष्‍ट देव की पूजा करते हैं. उनसे मनोकामना पूरी करने और कष्‍ट दूर करने की प्रार्थना करते हैं. भगवान भी अपने भक्‍तों पर प्रसन्‍न होकर कृपा करते हैं. लेकिन कई बार लोग ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसका बुरा फल उन्‍हें भुगतना पड़ता है. उन्‍हें इस बात के संकेत भी मिलते हैं. लेकिन जाने-अनजाने में हम ऐसे शुभ-अशुभ संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं. आज हम कुछ ऐसे संकेतों के बारे में जानते हैं, जो पूजा के दौरान मिलते हैं और इन संकेतों को अच्‍छा नहीं कहा जा सकता है. 

पूजा के दौरान ऐसी घटना होना अशुभ 

पूजा के दौरान कुछ घटनाओं का होना अशुभ होता है. यूं कह सकते हैं कि यह बताता है कि आपसे पूजा के दौरान कोई गलती हुई है. लिहाजा पूजा संभलकर करें, वरना भगवान नाराज हो सकते हैं. 

पूजा में हाथ जलना - यदि पूजा का दीपक जलाते समय, हवन-पूजन करते समय आपका हाथ जल जाए तो यह संकेत है कि आप भगवान की पूजा संभलकर करें. आपसे पूजा में जाने-अनजाने में गलती हुई है तो उसकी माफी मांग लें. साथ ही पूरी कोशिश करें कि धार्मिक अनुष्‍ठान सही विधि से करें. 

पूजा के दौरान उबासी आना -  पूजा करते समय यदि आपको बार-बार उबासी आती है तो यह भी अच्‍छा नहीं है. यह इस बात का इशारा है कि आपके अंदर किसी तरह की निगेटिविटी मौजूद है. लिहाजा आपको अपने विचारों की पवित्रता पर ध्‍यान देना चाहिए. भगवान का भजन करना चाहिए, ताकि आपके अंदर की नकारात्‍मकता खत्‍म हो. 

घर के मंदिर में आग लगना - यदि घर के मंदिर में आग लग जाए तो यह भी अशुभ घटना है. यह बताती है कि आपके घर में नकारात्‍मक ऊर्जा बढ़ गई है, नकारात्‍मक शक्तियां मौजूद हैं. यदि घर में अचानक खूब झगड़े होने लगें, घर के लोगों की तबियत बिना किसी बड़े कारण के बार-बार बिगड़े तो यह घर में नकारात्‍मकता बढ़ने का संकेत है. ऐसी स्थिति में सजग रहें, साथ ही भगवान का पूजा-पाठ विधि-विधान से करें. घर में रोज लौंग और कपूर जलाएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}