trendingNow11312135
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Name Astrology: बहुत आकर्षक होते हैं इस नाम वाले लड़के, मिनटों में इन पर दिल हार जाती हैं लड़कियां!

Astrology Name Starting Letter: नेम एस्‍ट्रोलॉजी के अनुसार कुछ खास अक्षरों से जिन लड़कों का नाम शुरू होता है, वे बेहद आकर्षक होते हैं. लड़कियां इनकी ओर आसानी से आकर्षित हो जाती हैं. 

फाइल फोटो
Stop
Zee News Desk|Updated: Aug 22, 2022, 12:49 PM IST

Name Astrology for Boys: ज्‍योतिष शास्‍त्र की राशियों की तरह नाम ज्‍योतिष में नाम के पहले अक्षर से व्‍यक्ति के बारे में जान सकते हैं. इसके मुताबिक यदि किसी लड़के का नाम कुछ खास अक्षरों से शुरू हो तो वह खास पर्सनालिटी का मालिक होता है और लड़कियां उसकी ओर आसानी से आकर्षित हो जाती हैं. कह सकते हैं कि इन लड़कों में वो सब होता है जो लड़कियां अपने पार्टनर में देखना चाहती हैं. आइए जानते हैं कि किन अक्षरों से नाम शुरू होने वाले लड़के आकर्षक होते हैं. 

इन लड़कों को पसंद करती हैं लड़कियों 

जिनका नाम A अक्षर से शुरू हो: नेम एस्‍ट्रोलॉजी के अनुसार जिन लड़कों का नाम अंग्रेजी के A अक्षर से शुरू होता है वे स्‍वभाव से बेहद रोमांटिक होते हैं. ये लड़के अपनी पार्टनर को खूब प्‍यार भी करते हैं और उसे सम्‍मान भी देते हैं. लड़कियां इन लड़कों को खूब पसंद करती हैं. 

जिन लड़कों का नाम D अक्षर से शुरू होता है: जिन लड़कों का नाम D अक्षर से शुरू होता है वे दिल के साफ होते हैं और इनकी पर्सनालिटी में एक खास तरह का आकर्षण होता है. ये लड़‍के अपने पार्टनर की हर बात मानते हैं और उसे खूब प्‍यार करते हैं. 

जिन लड़कों का नाम N अक्षर से शुरू हो: जिन लड़कों का नाम N से शुरू होता है वे सरल स्‍वभाव के होते हैं और आसानी से किसी का भी दिल मोह लेते हैं. अपने पार्टनर के साथ हर हाल में खड़े रहने की खासियत इन्‍हें दूसरों से अलग करती है. 

जिन लड़कों का नाम P अक्षर से शुरू हो: ऐसे लड़के जिनके नाम का पहला अक्षर P हो, उनमें गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर होता है. लड़कियां इनकी बातों पर ही लट्टू हो जाती हैं. ये भी अपनी पार्टनर को खुश रखने की कोई कोशिश नहीं छोड़ते हैं. 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}