trendingNow11281735
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Nag Panchami 2022: नाग पंचमी के दिन न करें ये काम, पड़ेंगे जीवन पर बहुत भारी! जानें तारीख, पूजा मुहूर्त

Nag Panchami 2022 Date: नाग पंचमी के दिन नाग पूजा करने का बड़ा महत्‍व है. यह दिन कुंडली के काल सर्प दोष को दूर करने के लिए उत्‍तम माना गया है लेकिन इस दिन की गईं कुछ गलतियां जीवन पर भारी भी पड़ सकती हैं. 

फाइल फोटो
Stop
Zee News Desk|Updated: Aug 02, 2022, 12:14 PM IST

Nag Panchami Vrat Niyam Puja Vidhi: नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने और उन्‍हें दूध अर्पित करने का विधान है. नागों की पूजा का यह पर्व सावन महीने के शुक्‍ल पक्ष की पंचमी को मनाते हैं. इस साल नाग पंचमी 2 अगस्‍त 2022, मंगलवार को पड़ रही है. सनातन धर्म में नाग देवता का संबंध कई देवी-देवताओं से माना गया है और इसलिए नाग की पूजा की जाती है. भगवान शिव नाग को अपने गले में धारण करते हैं, वहीं भगवान विष्‍णु शेषनाग की शैय्या पर सोते हैं. गणेश जी ने नाग को जनेऊ के रूप में धारण किया है. ऐसे में नाग की पूजा करना और ऐसी गलतियों से बचना जरूरी है जो नाग देवता को नाराज करती हैं. 

  1. नाग पंचमी के दिन जरूर करें व्रत-पूजा
  2. नाग देवता समेत शिव जी भी होंगे प्रसन्‍न 
  3. नाग पंचमी के दिन करें कुछ नियमों का पालन  

नाग पंचमी के दिन इन बातों का रखें ध्‍यान 

नाग पंचमी का दिन नागों को प्रसन्‍न करने के लिए सबसे उत्‍तम दिन होता है. लिहाजा नाग पंचमी के दिन व्रत करें. उनकी मूर्ति का अभिषेक करें. शिवलिंग का अभिषेक करना और नाग देवता से कृपा करने की प्रार्थना करना भी बहुत अच्‍छा उपाय है. ऐसा करने से भगवान शिव, भगवान विष्‍णु और माता लक्ष्‍मी आदि की कृपा मिलता है. साथ ही इस दिन कुछ काम करने से बचें. 

- नाग पंचमी के दिन सुई धागे का इस्तेमाल न करें. 

- नाग पंचमी के दिन लोहे के बर्तनों में खाना बनाने की भी मनाही की गई है. 

- जिन लोगों को कुंडली में राहु-केतु ग्रह अशुभ स्थिति में हैं वे कभी भी नागों को नुकसान पहुंचाने की गलती न करें. बल्कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता की मूर्ति या चांदी से बने नाग-नागिन के जोड़े का दूध से अभिषेक करके अपने कर्मों की माफी मांगे. प्रार्थना करें कि यदि इस जन्‍म या पिछले जन्‍मों में नागों की हत्‍या या कोई नुकसान पहुंचाया हो तो उसके लिए क्षमा करें. 

- नाग पंचमी के दिन कभी भी जमीन खोदने से बचें. खासतौर पर उस जमीन को न खोदें जहां नाग का बिल हो. 

- कभी भी सांप को मारे नहीं, ना ही उन्‍हें नुकसान पहुंचाए. उन्‍हें पकड़ कर जंगल में छोड़ दें. 

नाग पंचमी शुभ मुहूर्त 

इस साल नाग पंचमी 2 अगस्‍त 2022, मंगलवार को मनाई जाएगी. इसके लिए पूजा का शुभ मुहूर्त 2 अगस्‍त की सुबह 06:05 से 08:41 बजे तक करीब ढाई घंटे का ही रहेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}