trendingNow12260383
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Jyeshtha Month 2024: आज से ज्येष्ठ महीने की शुरुआत, इन बातों का रखें ध्यान, जीवन में बनी रहेगी सुख-शांति

Jyeshtha Month 2024 Rules: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार साल का तीसरा महीना ज्येष्ठ का होता है. इस महीने में भगवान विष्णु और बजरंगबली की पूजा करने का विधान है. ज्येष्ठ माह में दान पुण्य करना बहुत शुभ माना जाता है.

Jyeshtha Month 2024: आज से ज्येष्ठ महीने की शुरुआत, इन बातों का रखें ध्यान, जीवन में बनी रहेगी सुख-शांति
Stop
Gurutva Rajput|Updated: May 24, 2024, 09:35 AM IST

Jyeshtha Month 2024: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार साल का तीसरा महीना ज्येष्ठ का होता है. इस महीने में भगवान विष्णु और बजरंगबली की पूजा करने का विधान है. ज्येष्ठ माह में दान पुण्य करना बहुत शुभ माना जाता है. वैशाख महीने की पूर्णिमा तिथि के बाद से ज्येष्ठ महीने की शुरुआत हो जाती है. हिन्दू पंचांग के अनुसार 24 मई से ज्येष्ठ महीने की शुरुआत हो रही है. इसी के चलते आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ज्येष्ठ के महीने में क्या करना चाहिए और क्या कार्य करने से बचना चाहिए.

ज्येष्ठ माह में क्या करें?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ के महीने में ज्यादा से ज्यादा दान करना चाहिए. दान करने से पुण्यों की प्राप्ति होती है और पूर्व में किए हुए पाप खत्म हो जाते हैं.

ज्येष्ठ के महीने में पवित्र नदियों में स्नान करना शुभ परिणाम देता है. अगर आप पवित्र नदियों में जा कर स्नान नहीं कर सकते हैं तो घर पर ही गंगाजल का प्रयोग कर सकते हैं.

ज्येष्ठ के महीने में गर्मी काफी ज्यादा होती है. इस कारण आपको जरूरतमंद लोगों को जल, चप्पल और कपड़ों का दान करना चाहिए. 

ज्येष्ठ माह में क्या न करें?

ज्येष्ठ के महीने में तामसिक भोजन और मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए, इससे आपको अशुभ परिणाम झेलने को मिल सकते हैं. केवल सात्विक भोजन ही खाएं.

ज्येष्ठ माह में दिन में सोने से परहेज करना चाहिए. इससे व्यक्ति को स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 

ज्येष्ठ माह में बड़े पुत्र या पुत्री का विवाह भूलकर भी नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को नकारात्मक परिणाम झेलने पड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Gemology: किन राशियों के लिए शुभ होता है हीरा? पहनने से पहले जान लें नियम, फायदे और नुकसान

 

ज्येष्ठ महीने के व्रत और त्योहार

26 मई 2024:  संकष्टी चतुर्थी
28 मई 2024: पहला बड़ा मंगल
2 जून 2024: अपरा एकादशी
4 जून 2024: मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत, दूसरा बड़ा मंगल
11 जून 2024: तीसरा बड़ा मंगल
16 जून 2024: गंगा दशहरा
18 जून 2024: निर्जला एकादशी
22 जून 2024: ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}