trendingNow12269658
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Masik Vrat Tyohar: किस तारीख को मनाई जाएगी शनि जयंती? देखें June 2024 के सभी व्रत-त्‍योहार की लिस्‍ट

June Month 2024 Festival List: जून महीने में शनि जयंती, वट सावित्री व्रत जैसे कई व्रत-त्‍योहार पड़ रहे हैं. इसके अलावा अपरा एकादशी और निर्जला एकादशी भी पड़ेंगी. देखें इस महीने के व्रत-त्‍योहार की पूरी लिस्‍ट. 

Masik Vrat Tyohar: किस तारीख को मनाई जाएगी शनि जयंती? देखें June 2024 के सभी व्रत-त्‍योहार की लिस्‍ट
Stop
Shraddha Jain|Updated: May 30, 2024, 08:35 AM IST

जून महीने के व्रत त्योहार: जून महीने के अधिकांश हिस्‍से में हिंदी कैलेंडर का ज्‍येष्‍ठ महीना रहेगा. ज्‍येष्‍ठ मास में तेज गर्मी पड़ती है. धार्मिक दृष्टि से ज्‍येष्‍ठ महीने में किए गए पुण्‍य कार्य बहुत अच्‍छा फल देते हैं. इस महीने में शनि देव और हनुमान जी की विशेष तौर पर पूजा की जाती है. ज्‍येष्‍ठ महीने के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहते हैं. बड़ा मंगल के दिन बजरंगबली की पूजा करने और भंडारा करने का बड़ा महत्‍व है. मान्‍यता है कि ज्‍येष्‍ठ महीने के मंगलवार के दिन ही हनुमान जी पहली बार प्रभु राम से मिले थे. इसके अलावा इसी महीने में हनुमान जी ने महाबली भीम का घमंड तोड़ा था. जून महीने में 3 बड़ा मंगल पड़ रहे हैं. 

मनेगी शनि जयंती 

जून में ज्‍येष्‍ठ अमावस्‍या के दिन शनि जयंती मनाई जाएगी, जो कि इस बार 6 जून को पड़ रही है. शनि जयंती का दिन धर्म के साथ-साथ ज्‍योतिष की नजर से भी बेहद अहम होता है. शनि दोष, शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के कारण हो रहे कष्‍टों से निजात पाने के लिए शनि जयंती के दिन उपाय करना बहुत लाभ देता है. इसके अलावा जून महीने में वट सावित्री व्रत भी रखा जाएगा. 

जून, 2024 के तीज-त्‍योहार की लिस्‍ट
 
2 जून, 2024 दिन रविवार - अपरा एकादशी

4 जून, 2024 दिन मंगलवार - मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत, दूसरा बड़ा मंगल, 

6 जून, 2024 दिन गुरुवार - ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री व्रत, शनि जयंती

9 जून, 2024 दिन रविवार - महाराणा प्रताप जयंती

10 जून, 2024 दिन सोमवार - विनायक चतुर्थी

11 जून 2024 दिन मंगलवार - तीसरा बड़ा मंगल 

14 जून, 2024 दिन शुक्रवार - धूमावती जयंती

15 जून, 2024 दिन शनिवार - मिथुन संक्रांति, महेश नवमी

16 जून, 2024 दिन रविवार - गंगा दशहरा

17 जून, 2024 दिन सोमवार - गायत्री जयंती

18 जून, 2024 दिन मंगलवार - निर्जला एकादशी, चौथा बड़ा मंगल 

19 जून, 2024 दिन बुधवार - प्रदोष व्रत

22 जून, 2024 दिन शनिवार - ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, वट पूर्णिमा व्रत, कबीरदास जयंती

(Dislaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}