trendingNow12216492
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Hanuman Jayanti 2024 Wishes: 'हनुमान है नाम वैभवशाली, हनुमान करें बेड़ा पार...' हनुमान जयंती पर इन शानदार मैसेज से दें अपने करीबियों को शुभकामनाएं

Hanuman Jayanti ki Shubhkamnayein: हनुमान जयंती आज यानी 23 अप्रैल को मनाई जा रही है. इस दिन बजरंगबली की पूजा करने का विधान है. आप हनुमान जन्मोत्सव पर अपने रिश्तेदारों, करीबियों और दोस्तों को इन मैसेज से शुभकामनाएं भेज सकते हैं. 

Hanuman Jayanti 2024 Wishes: 'हनुमान है नाम वैभवशाली, हनुमान करें बेड़ा पार...' हनुमान जयंती पर इन शानदार मैसेज से दें अपने करीबियों को शुभकामनाएं
Stop
Gurutva Rajput|Updated: Apr 23, 2024, 10:00 AM IST

Happy Hanuman Jayanti 2024 Wishes: हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जयंती मनाई जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था. इस कारण से इसे हनुमान जन्मोत्सव के नाम से भी जाना जाता है. इस साल हनुमान जयंती आज यानी 23 अप्रैल को मनाई जा रही है. इस दिन बजरंगबली की पूजा करने का विधान है. आप हनुमान जन्मोत्सव पर अपने रिश्तेदारों, करीबियों और दोस्तों को इन मैसेज से शुभकामनाएं भेज सकते हैं. 

1. जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !

2. सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

3. करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
Happy Hanuman Jayanti!

4. जिनके मन में है श्रीराम,
जिनके तन में हैं श्री राम।
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।
जय श्रीराम… जय हनुमान
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

5. जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
हनुमान जयंती की शुभकामना आपको !

यह भी पढ़ें: आज भी जिंदा है अश्वत्थामा...! जान लें महाभारत के इस रहस्‍यमयी किरदार की कहानी

 

6.  हनुमान है नाम वैभवशाली
हनुमान करें बेड़ा पार,
जो जपता है नाम हनुमान
होते सब दिन उसके एक समान
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !

7. अर्ज सुनो मेरी मां अंजनि के लाल
काट दो घोर दुखों का जाल
तुम ही हो मारुति-नंदन, दुख-भंजन
करती रहूं मैं तुमको दिन रात वन्दन
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

8. पहने लाल लंगोटा
हाथ में है घोटा
दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को नहीं करते निराश !
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

9. बस नाम लेते रहो राम का
साथ मिलता रहेगा हनुमान का
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं.

10. बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
हनुमान जन्मोत्सव की बधाइयां.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}