trendingNow11251244
Hindi News >>धर्म
Advertisement

देवशयनी एकादशी 2022: केवल आज के दिन कर लें ये शुभ काम, भगवान विष्‍णु होंगे मेहरबान! मिलेगी अपार सफलता

Devshayani Ekadashi 2022: देवशयनी एकादशी का दिन भगवान विष्‍णु की कृपा पाने के लिए बेहद खास होता है. इस दिन से भगवान श्रीहरि 4 महीने के लिए निद्रालीन हो जाते हैं. 

फाइल फोटो
Stop
Zee News Desk|Updated: Jul 10, 2022, 09:12 AM IST

Devshayani Ekadashi Vrat Niyam: देवशयनी एकादशी का दिन हिंदू धर्म में बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. इस दिन से भगवान विष्‍णु 4 महीने के लिए योगनिद्रा में चले जाते हैं और देवउठनी एकादशी के दिन जागते हैं. साल की सभी एकादशी में इन दोनों एकादशी को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. इस दिन भगवान विष्‍णु की विशेष पूजा-अर्चना करनी चाहिए. साथ ही कुछ नियमों का पालन करना चाहिए. आइए जानते हैं कि आज यानी कि 10 जुलाई 2022, रविवार को कौनसे शुभ काम करने चाहिए और किन नियमों का पालन करना चाहिए. 

देवशयनी एकादशी के दिन जरूर करें ये काम 

- देवशयनी एकादशी के दिन पीले रंग के कपड़े पहने. भगवान विष्‍णु को पीला रंग बेहद प्रिय है. वे खुद भी पीतांबर धारण करते हैं. भगवान विष्‍णु की पूजा में पीले रंग के फूल और मिठाइयां अर्पित करें. लेकिन खुद पीले रंग की चीजों का सेवन न करें. 

- देवशयनी एकादशी के दिन गलती से भी तामसिक भोजन - नॉनवेज, शराब, लहसुन-प्‍याज आदि का सेवन न करें. ऐसा करने से बहुत पाप लगता है. यहां तक कि आज के दिन घर में भी नॉनवेज-शराब न लाएं. 

- एकादशी के दिन नाखून, बाल न काटें. ना ही दाढ़ी कटवाएं. एकादशी के दिन साबुन, तेल, डिटर्जेंट पावडर का इस्‍तेमाल न करें. 

- एकादशी का व्रत न रख रहें तो भी चावल का सेवन न करें. 

- एकादशी के दिन किसी के भी बारे में बुरे विचार मन में न लाएं. ना ही किसी का बुरा करें. 

- एकादशी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}