trendingNow12365776
Hindi News >>धर्म
Advertisement

नागपंचमी, रक्षाबंधन समेत अगस्‍त में मनेंगे ये बड़े त्‍योहार; देखें पूरी लिस्‍ट

August 2024 Vrat Tyohar List: अगस्‍त महीना शुरू हो चुका है और इस महीने में कई महत्‍वपूर्ण हिंदू व्रत-त्‍योहार पड़ेंगे. हरियाली तीज, नाग पंचमी, रक्षाबंधन, कृष्ण जन्माष्टमी जैसे त्योहार मनेंगे तो कई ग्रह भी गोचर करेंगे. 

नागपंचमी, रक्षाबंधन समेत अगस्‍त में मनेंगे ये बड़े त्‍योहार; देखें पूरी लिस्‍ट
Stop
Shraddha Jain|Updated: Aug 03, 2024, 07:49 AM IST

August 2024 Vrat Tyohar List: हरियाली तीज, रक्षाबंधन, जन्‍माष्‍टमी ऐसे त्‍योहार हैं जिनका बेसब्री से इंतजार रहता है. यह सभी त्‍योहार अगस्‍त महीने में पड़ रहे हैं. रक्षाबंधन का त्‍योहार सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इसी दिन सावन महीना समाप्‍त होता है. इस तरह अगस्‍त माह में भगवान शिव की पूजा करके उन्‍हें प्रसन्‍न करने के लिए 19 दिन मिलेंगे क्‍योंकि इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्‍त 2024 को मनाया जाएगा. इसके बाद कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी भी मनाई जाएगी. साथ ही अगस्‍त में 4 महत्‍वपूर्ण ग्रह गोचर भी हो रहे हैं. इस कारण अगस्‍त महीना धार्मिक और ज्‍योतिषीय कारणों दोनों के चलते अहम रहेगा. 

यह भी पढ़ें: नागपंचमी पर भूलकर भी ना करें ये काम, कई पीढ़ी तक रहेगा काल सर्प दोष का साया

अगस्त 2024 व्रत और त्योहार 

01 अगस्त 2024, गुरुवार- प्रदोष व्रत
02 अगस्त 2024, शुक्रवार- श्रावण शिवरात्रि
04 अगस्त 2024, रविवार- हरियाली अमावस्या
05 अगस्त 2024, सोमवार- तीसरा श्रावण सोमवार व्रत
06 अगस्त 2024, मंगलवार- तीसरा मंगला गौरी व्रत
07 अगस्त 2024, बुधवार- हरियाली तीज
08 अगस्त 2024, गुरुवार- विनायक चतुर्थी
09 अगस्त 2024, शुक्रवार- नाग पंचमी
10 अगस्त 2024, शनिवार- कल्कि जयंती
11 अगस्त 2024, रविवार- भानु सप्तमी
12 अगस्त 2024, सोमवार- चतुर्थ श्रावण सोमवार व्रत
13 अगस्त 2024, मंगलवार- चतुर्थ मंगला गौरी व्रत
16 अगस्त 2024, शुक्रवार- सिंह संक्रांति, श्रावण पुत्रदा एकादशी
17 अगस्त 2024, शनिवार- शनि त्रयोदशी, प्रदोष व्रत
19 अगस्त 2024, सोमवार- रक्षाबंधन, गायत्री जयंती, आखिरी सावन व्रत, पूर्णिमा
20 अगस्त 2024, मंगलवार- भाद्रपद प्रारंभ
22 अगस्त 2024, गुरुवार- कजरी तीज
24 अगस्त 2024, शनिवार- बलराम जयंती
26 अगस्त 2024, सोमवार- कृ्ष्ण जन्माष्टमी, कालाष्टमी
29 अगस्त 2024, गुरुवार- अजा एकादशी
31 अगस्त 2024, शनिवार- प्रदोष व्रत

यह भी पढ़ें : मेष से मीन तक सभी 12 राशियों का अगस्‍त महीने का मासिक राशिफल पढ़ें

अगस्त 2024 ग्रह गोचर

अगस्‍त महीने में शुक्र ग्रह की स्थिति में 3 बार बदलाव होंगे. शुक्र गोचर होगा और शुक्र 2 बार नक्षत्र परिवर्तन भी करेंगे. इसके अलावा मंगल, बुध और सूर्य गोचर होंगे.

बुध सिंह राशि में वक्री- 5 अगस्त 2024
सूर्य देव सिंह राशि में प्रवेश करेंगे- 16 अगस्त 2024
शुक्र कन्या राशि में गोचर करेंगे- 25 अगस्त 2024
मंगल मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे- 26 अगस्त

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Read More
{}{}