trendingNow11646650
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Shri Krishna: नियमित रूप से सुबह-सुबह कर लें ये उपाय, भगवान श्री कृष्ण की कृपा से लग जाएगा धन का अंबार

How To Pleased Lord Karishna: भगवान श्री विष्णु के 8वें अवतार श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई तरीकों के बारे में बताया गया है. आइए जानें श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए नियमित रूप से क्या करना चाहिए.

 

फाइल फोटो
Stop
shilpa jain|Updated: Apr 10, 2023, 03:54 PM IST

Morning Tips: हिंदू धर्म में भगवान विष्णु के 8वें अवतार श्री कृष्ण की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. चैत्र माह के बाद अब वैशाख माह की शुरुआत हो चुकी है. मान्यता है कि वैशाख के महीने में भगवान विष्णु के माधव रूप की पूजा की जाती है. इस माह में भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. श्री कृष्ण को मुरलीधर, माखनचोर, श्याम, गोपाल आदि 108 नामों से जाना जाता है. गीता के उपदेशों में भगवान स्री कृष्ण को जगतगुरु भी कहा गया है.  

इतना ही नहीं, इसमें भगवान श्री कृष्ण ने अपने शिष्य अर्जुन को भगवान को प्रसन्न करने के कई उपायों के बारे में भी बताया है. कहते हैं क सिर्फ भाव रखने से ही भगवान को प्रसन्न किया जा सकता है. भगवान श्री कृष्ण की कृपा से रंक भी राजा बन जाता है. भगवान श्री विष्णु की पत्नी मां लक्ष्मी हैं. कहते हैं कि ऐसे में भगवान विष्णु जिन पर मेहरबान होते हैं उन्हें जीवन में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता. मां लक्ष्मी की कृपा से अपार धन का आगमन होता है. अगर आप भी भगवान श्री कृष्ण को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो नियमित रूप से ये काम अवश्य करें.

भगवान श्री कृष्ण को कैसे करें प्रसन्न?

- शास्त्रों में भगवान श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के कई तरीकों का जिक्र किया गया है. अगर आप भी श्री कृष्ण के अनन्य भक्त हैं और नित्य रूप से पूजा उपासना करते हैं, तो भगवान श्री कृष्ण विशेष कृपा जरूर बरसाएंगे.

- कहते हैं कि अगर  आप भौतिक दुनिया से जुड़े हुए हैं, तो भी प्रतिदिन भगवान  श्री कृष्ण की पूजा-आराधना करनी चाहिए. इसके लिए रोजाना ब्रह्म मुहूर्त में उठकर भगवान श्री कृष्ण को प्रणाम करें. उसके बाद , हथेली का अवलोकन अवश्य करें. हथेली का अवलोकन करते समय इन मंत्रों का जाप अवश्य करें.  

'कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती।

करमूले तु गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम॥'

इसके बाद, नित्य कर्मों से निवृत्त होने के बाद गंगाजल मिले पानी से स्नान-ध्यान करें. और इसके बाद फिर हथेली में जल ले कर इस मंत्र का उच्चारण करें.

'ॐ केशवाय नम: ॐ नाराणाय नम:

ॐ माधवाय नम: ॐ ह्रषीकेशाय नम:'

इन कार्यों को करने के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें. सूर्य देव को जल अर्पित करते समय इन मंत्रों का जाप जरूर करें.

ॐ सूर्याय नमः

ॐ भानवे नमः

ॐ खगाय नमः

ॐ भास्कराय नमः,

ॐ आदित्याय नमः

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य देव को जल अर्पित करनेके बाद भगवान श्री कृष्ण को पूजा में फल, फूल, धूप, दीप, कुमकुम, तुलसी दल, तिल, जौ, अक्षत,  हल्दी और चंदन अर्पित करें. ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण को  स्नान-ध्यान करवाकर उनका श्रृंगार करें और इसके बाद उन्हें दर्पण दिखाने से बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. कहते हैं इससे व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण  होती हैं. घर में धन का आगमन होता है. इसके बाद आखिर में आरती करें. भगवान श्री कृष्ण से सुख, समृद्धि, धन और वैभव की कामना करें.

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
 

 

Read More
{}{}