trendingNow11788821
Hindi News >>धर्म
Advertisement

आज है अधिकमास की विनायक चतुर्थी, इन मंत्रों का जाप करने से मिलेगी नई नौकरी-पैसा!

Vinayak Chaturthi 2023: आज अधिकमास की विनायक चतुर्थी है. चूंकि यह संयोग 3 साल में पड़ता है, लिहाजा इसका महत्‍व भी ज्‍यादा है. आज शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश की पूजा करने के साथ कुछ मंत्रों का जाप करें.  

आज है अधिकमास की विनायक चतुर्थी, इन मंत्रों का जाप करने से मिलेगी नई नौकरी-पैसा!
Stop
Shraddha Jain|Updated: Jul 21, 2023, 07:11 AM IST

Adhik Maas Vinayak Chaturthi 2023: हर महीने के शुक्‍ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी व्रत रखा जाता है. आज 21 जुलाई 2023 को अधिकमास की विनायक चतुर्थी है. चूंकि अधिकमास 3 साल में पड़ता है इसलिए अधिकमास की विनायक चतुर्थी भी 3 साल में पड़ती है. वहीं इस बार तो अधिकमास सावन महीने में पड़ा है, ऐसा संयोग तो 19 साल बाद बना है. सावन में अधिकमास पड़ने के कारण यह सावन का दूसरा विनायक चतुर्थी व्रत होगा. आज विनायक चतुर्थी पर रवि योग भी बन रहा है, जिससे आज पूजा-पाठ का ज्‍यादा फल मिलेगा. 
 
सावन विनायक चतुर्थी 2023 तिथि और पूजा मुहूर्त 

श्रावण मास में अधिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 21 जुलाई की सुबह 06 बजकर 58 मिनट से शुरू होगी और 22 जुलाई की सुबह 09 बजकर 26 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार विनायक चतुर्थी व्रत आज 21 जुलाई शुक्रवार को रखा जाएगा. आज 21 जुलाई 2023 को विनायक चतुर्थी पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 05 मिनट से दोपहर 01 बजकर 50 मिनट तक है. यानी पूजा के लिए करीब 2 घंटे का समय रहेगा. वहीं रवि योग 21 जुलाई की दोपहर 1 बजकर 58 मिनट से 22 जुलाई की सुबह 5 बजकर 37 मिनट तक रहेगा. इस दौरान किसी भी प्रकार का शुभ कार्य करना भी अच्छा माना जाता है.

विनायक चतुर्थी पर करें भगवान गणेश के इन मंत्रों का जाप

गणेश मंत्र- ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ .

निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा ॥

गणेश गायत्री मंत्र - ॐ एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥

ॐ महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥

ॐ गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥

गणेश बीज मंत्र - ऊँ गं गणपतये नमो नमः .

धन प्राप्ति मंत्र - ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा.वक्रतुण्ड गणेश मंत्र ||

नौकरी प्राप्ति के लिए मंत्र - ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा.

सिद्धि प्राप्ति हेतु मंत्र - श्री वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटी समप्रभा निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्व-कार्येशु सर्वदा ॥

विघ्न नाशक मंत्र - गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः .

द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिपः ॥

विनायकश्चारुकर्णः पशुपालो भवात्मजः .

द्वादशैतानि नामानि प्रातरुत्थाय यः पठेत्‌ ॥

विश्वं तस्य भवेद्वश्यं न च विघ्नं भवेत्‌ क्वचित्‌ .

तंत्र मंत्र - ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश.

गणेश मंत्र स्तोत्र - शृणु पुत्र महाभाग योगशान्तिप्रदायकम् .

येन त्वं सर्वयोगज्ञो ब्रह्मभूतो भविष्यसि ॥

चित्तं पञ्चविधं प्रोक्तं क्षिप्तं मूढं महामते .

विक्षिप्तं च तथैकाग्रं निरोधं भूमिसज्ञकम् ॥

तत्र प्रकाशकर्ताऽसौ चिन्तामणिहृदि स्थितः .

साक्षाद्योगेश योगेज्ञैर्लभ्यते भूमिनाशनात् ॥

चित्तरूपा स्वयंबुद्धिश्चित्तभ्रान्तिकरी मता .

सिद्धिर्माया गणेशस्य मायाखेलक उच्यते ॥

अतो गणेशमन्त्रेण गणेशं भज पुत्रक .

तेन त्वं ब्रह्मभूतस्तं शन्तियोगमवापस्यसि ॥

इत्युक्त्वा गणराजस्य ददौ मन्त्रं तथारुणिः .

एकाक्षरं स्वपुत्राय ध्यनादिभ्यः सुसंयुतम् ॥

तेन तं साधयति स्म गणेशं सर्वसिद्धिदम् ।

क्रमेण शान्तिमापन्नो योगिवन्द्योऽभवत्ततः ॥

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}