trendingNow11505109
Hindi News >>प्रॉपर्टी
Advertisement

Housing Sales: ये हैं सपनों का घर खरीदने के लिए देश के सबसे बढ़िया शहर, लोगों ने दिखाई दिलचस्पी

Real Estate: साल 2022 रियल एस्टेट डेवलपर्स के लिए बेहतरीन रहा. इनके बनाए गए प्रोजेक्ट्स की बिक्री से मंदी की सारी आहटें दूर हो गईं. आवासीय यूनिट्स की बात करें तो भारत के कुछ शहर इस मामले में काफी आगे रहे. 

रियल एस्टेट
Stop
Chandra Shekhar Verma|Updated: Dec 28, 2022, 05:51 PM IST

Best Cities in India: इंसान किसी भी प्रॉपर्टी में अगर पैसा लगाता है तो वह उस जगह की सभी सुख-सुविधाओं का ध्यान रखता है. रियल एस्टेट की बात करें तो भारत का बाजार इस लिहाज से साल 2022 में काफी अच्छा रहा. इस दौरान खरीदारों ने आवासीय यूनिट्स की जमकर खरीदारी की. हालांकि, कुछ खास शहरों में खरीदारों ने ज्यादा दिलचस्पी दिखाई और यहां साल 2021 के मुकाबले 2022 में डेवलपर्स ने काफी ज्यादा घरों की बिक्री की. ऐसे में ये जगह लोगों के लिए सपनों का घर वाले शहर बन गए हैं. 

मुंबई महानगर क्षेत्र

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई महानगर क्षेत्र की बात करें तो यह इलाका घरों की बिक्री के मामले में सबसे आगे रहा. यहां साल 2021 में जहां 22,440 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. वहीं, 2022 में समीक्षाधीन तिमाही में कुल बिक्री का आंकड़ा बढ़कर 31, 370 इकाई हो गया.

पुणे

पुणे आवासीय यूनिट्स की खरीदारी के मामले में दूसरे नंबर पर रहा. यहां लोगों ने साल 2022 में जमकर घर खरीदे. यहां आवास की बिक्री 1 फीसदी बढ़कर 16,300 इकाई रही. जबकि ये पिछले वर्ष  16,080 इकाई थी.

हैदराबाद

दक्षिण भारत की बात करें तो यह शहर भी आवासीय यूनिट्स की बिक्री के मामले में किसी से पीछे नहीं है. यहां पिछले साल के मुकाबले दोगुने से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई. यहां पिछले वर्ष 4,280 घरों की बिक्री हुई थी. वहीं, इस वर्ष समान तिमाही में कुल 10,330 इकाईयों की बिक्री हुई.

बेंगलुरु

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंगलुरु में अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, पूरे साल की तुलना करें तो इस आंकड़े में 22 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. पिछले साल के 24, 980 यूनिट्स के मुकाबले इस वर्ष 30,470 इकाईयों की बिक्री हुई.

अहमदाबाद

अहमदाबाद भी घर खरीदने के मामले में लोगों की पसंद बने रहा. जहां पिछले वर्ष यहां 16,880 घरों की बिक्री हुई थी. वहीं, इस वर्ष यह आंकड़ा बढ़कर 62 प्रतिशत हो गया. इस साल विभिन्न डेवलपर्स ने कुल 27,310 यूनिट्स की बिक्री की.

दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली-एनसीआर में रहने का सपना भी हर किसी का होता है. यहां अक्टूबर-दिसंबर 2022 में पिछले साल समान तिमाही के मुकाबले आवासीय यूनिट्स की बिक्री में 3 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. हालांकि, सालाना बिक्री के मामले में इसने पिछले साल को पिछाड़ दिया. इस साल 2021 के मुकाबले 7 फीसदी ज्यादा आवासीय यूनिट्स बेचे गए. पिछले साल जहां 17,910 इकाइयों की बिक्री हुई थी. वहीं, इस साल यह आंकड़ा बढ़कर 19,240 हो गया. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं

Read More
{}{}