Hindi News >>प्रॉपर्टी
Advertisement

रियल एस्टेट सेक्‍टर में ग‍िरा विदेशी निवेश, 3 महीने में महज 1.1 करोड़ डॉलर आए

वैश्‍व‍िक संपत्ति सलाहकार फर्म वेस्टियन की तरफ से यह जानकारी दी गई. फर्म ने कहा कि रियल एस्टेट सेक्‍टर में जनवरी-मार्च में संस्थागत निवेश सालाना 55 प्रतिशत घटकर 55.2 करोड़ डॉलर रह गया.

रियल एस्टेट सेक्‍टर में ग‍िरा विदेशी निवेश, 3 महीने में महज 1.1 करोड़ डॉलर आए
Stop
Updated: Apr 13, 2024, 05:05 PM IST

Foreign Investment in Real Estate: विदेशी निवेशक इस साल रियल एस्टेट से सतर्क रहे और उन्‍होंने इस सेक्‍टर में 2024 की पहली तिमाही में महज 1.1 करोड़ डॉलर का निवेश किया. वैश्‍व‍िक संपत्ति सलाहकार फर्म वेस्टियन की तरफ से यह जानकारी दी गई. फर्म ने कहा कि रियल एस्टेट सेक्‍टर में जनवरी-मार्च में संस्थागत निवेश सालाना 55 प्रतिशत घटकर 55.2 करोड़ डॉलर रह गया. रिपोर्ट के अनुसार, रियल एस्टेट क्षेत्र में पिछले साल की समान अवधि में 123.83 करोड़ डॉलर (1.23 अरब डॉलर) निवेश आया था.

वेस्टियन के आंकड़ों के अनुसार, देश के रियल एस्टेट क्षेत्र में विदेशी कोषों का संस्थागत प्रवाह 2024 की पहली तिमाही में 99 प्रतिशत गिरकर केवल 1.1 करोड़ डॉलर रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 79.14 करोड़ डॉलर था. घरेलू निवेशकों ने जनवरी-मार्च 2024 में भारतीय रियल एस्टेट में 54.11 करोड़ डॉलर का निवेश किया, जो पिछले साल की समान अवधि में 44.69 करोड़ डॉलर से 21 प्रतिशत अधिक है.

वेस्टियन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीनिवास राव ने कहा कि घरेलू निवेशक भारत की वृद्धि गाथा को लेकर उत्साहित हैं और रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेश करना जारी रख रहे हैं.

{}{}