trendingNow12045741
Hindi News >>प्रमोशन
Advertisement

Trending Quiz : कौन-सी मछली कई दिनों तक पानी के बाहर जिंदा रह सकती है?

Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे, क्योंकि आप ज्यादा से ज्यादा सवालों के जवाब दे पाएंगे.  

कौन-सी मछली कई दिनों तक पानी के बाहर जिंदा रह सकती है.
Stop
Shiv Govind Mishra|Updated: Jan 05, 2024, 08:12 PM IST

General Knowledge Question : करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1 - अफगानिस्तान का राष्ट्रीय पशु कौन सा है?
जवाब 1 - अफगानिस्तान का राष्ट्रीय पशु हिम तेंदुआ है.

सवाल 2 - भारत का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
जवाब 2 - भारत का सबसे बड़ा शहर मुंबई है.

सवाल 3 - मूंगफली की खेती में नंबर वन देश कौन सा है?
जवाब 3 - मूंगफली की खेती में नंबर वन देश भारत है.

सवाल 4 - भारत की पहली मेट्रो ट्रेन कहां चली थी?
जवाब 4 - भारत की पहली मेट्रो ट्रेन कोलकाता में चली थी.

सवाल 5 - दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल किस देश में मिलता है?
जवाब 5 - दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल वेनेजुएला में मिलता है.

सवाल 6 - दुनिया में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार किस देश में हैं?
जवाब 6 - रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमालिया दुनिया का सबसे भ्रष्ट देश है? यहां भ्रष्टाचार, असुरक्षा, समुद्री लूट और राजनीतिक अस्थिरता इस देश के प्रमुख मुद्दे हैं.

सवाल 7 - कौन सा पक्षी अपने पैर कभी धरती पर नहीं रखता है?
जवाब 7 - हरियल पक्षी अपने पैर कभी धरती पर नहीं रखता है.

सवाल 8 - हवाई जहाज से हम कहां नहीं जा सकते हैं?
जवाब 8 - हवाई जहाज से हम अंतरिक्ष में नहीं जा सकते हैं.

सवाल 9 -  कौन-सी मछली कई दिनों तक पानी के बाहर जिंदा रह सकती है?
जवाब 9 - लंगफिश (Lungfish) और प्लेक्स (Plecos) नाम की मछलियां कई दिनों तक पानी के बाहर रह सकती हैं.

Read More
{}{}