trendingPhotos1848779
PHOTOS

Poha Benefits: नाश्ते में क्यों खाना चाहिए पोहा? फायदे जानेंगे तो आप नहीं कर पाएंगे इनकार

Why Poha Is considered As a Healthy Breakfast: स्वाद से भरपूर पोहे को नाश्ते में खाने से शायद ही कोई इनकार करे. स्वाद के साथ ही यह सेहत के लिए भी भी बहुत फायदेमंद है. इसका सेवन आपको फिट रखने के साथ ही वजन कम करने में भी मददगार होता है. इसमें कार्बोहाईड्रेट पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है और इसमें शरीर के लिए जरूरी विटामिन भी होते हैं. सुबह के समय लोग इसे इसलिए भी खाना पसंद करते हैं कि ये आसानी से पच जाता है. आगे पढ़िए पोहे का सेवन आपके शरीर के लिए किस तरह फायदेमंद रहता है.

Advertisement
1/6
नाश्ते में पोहा खाने के फायदे
नाश्ते में पोहा खाने के फायदे

नाश्ते में रोजाना पोहा खाना काफी फायदेमंद होता है. इसे खाने से आप दिनभर तरोताजा रहते हैं और ये आपकी पाचन क्रिया को अच्छा रखता है. अगर नाश्ते में आप सोयाबीन, सूखे मेवे और अंडा मिलाकर खाते हैं तो आपको विटामिन के साथ ही प्रोटीन भी मिलेगा.

2/6
आयरन से भरपूर
आयरन से भरपूर

नियमित रूप से एक प्लेट पोहा खाने वाले व्यक्ति में आयरन की कमी नहीं होती और वह एनीमिया रोग से दूर रहता है. इसे खाने से शरीर में हीमोग्लोबिन और इम्यूनिटी पावर बढ़ती है. आयरन से शरीर की कोशिकाओं को ऑक्सीजन मिलती है.

3/6
Diabetes
Diabetes
डायबिटीज रोगियों के लिए पोहे का सेवन काफी पुायदेमंद होता है. डायबिटीज वाले व्यक्ति के पोहा खाने से भूख कम लगती है और बीपी का लेवल सही रहता है. आपको बता दें कि एक प्लेट पोहा में 244 किलो कैलोरी पाई जाती है.
4/6
न्यूट्रिएंट्स से भरपूर
न्यूट्रिएंट्स से भरपूर
अक्सर घरों में पोहे को कई प्रकार की सब्जी मिलाकर तैयार किया जाता है. पोहे में सब्जियों के सेवन से शरीर को विटामिन, खनिज और फाइबर पर्याप्त मात्रा में मिलती है.
5/6
कार्बोहाइड्रेट का रिच सोर्स
कार्बोहाइड्रेट का रिच सोर्स
पोहे में कार्बोहाइड्रेट भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है. कार्बोहाइड्रेट से शरीर को ऊर्जा मिलती है और आपकी बॉडी की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. आप प्रतिदिन नाश्ते में पोहा खा सकते हैं.
6/6

अगर आपके पेट में कोई समस्या रहती है तो पोहे का सेवन आपके लिए अच्छा रहेगा. यह सुपाच्य होता है, साथ ही इसमें कम मात्रा में ग्लूटोना पाया जाता है. पेट के रोगियों को डॉक्टर भी पोहा खाने की सलाह देते हैं. (Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)  





Read More