PHOTOS

Success Story: एक्टिंग डांसिंग का है शौक, दिए स्टेज परफॉर्मेंस, कौन हैं IPS श्रुति अग्रवाल?

IPS Shruti Agrawal: आज हम जिन आईपीएस अफसर की सक्सेस स्टोरी बात रहे हैं वो झारखंड से ताल्लुक रखती हैं. हालांकि उनकी शुरुआती पढ़ाई भी वहीं हुई थी.

Advertisement
1/5
यहां से की स्कूलिंग
यहां से की स्कूलिंग

आईपीएस ऑफिसर श्रुति अग्रवाल यूपीएससी सिविल सर्विस 2022 बैच की ऑफिसर हैं. श्रुति झारखंड के गिरिडीह जिले की रहने वाली हैं. बैद्यनाथ के लिए मशहूर देवघर के सेंट फ्रांसिस स्कूल से श्रुति ने स्कूलिंग की है.

2/5
बोकारो से की 12वीं
बोकारो से की 12वीं

10वीं की पढ़ाई के बाद श्रुति 12वीं की पढ़ाई के लिए परिवार के साथ बोकारो चली गईं.  बोकारो से 12वीं की पढ़ाई पूरी की.

3/5
कहां से की ग्रेजुएशन?
कहां से की ग्रेजुएशन?

दिल्ली में मिरांडा हाउस से श्रुति ने ग्रेजुएशन पूरा किया. ग्रेजुएशन के साथ ही श्रुति ने यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी.

4/5
2 बार नहीं कर पाईं क्रैक
2 बार नहीं कर पाईं क्रैक

यूपीएससी में दो बार विफल होने के बाद तीसरे अटेंप्ट में उन्हें सफलता मिली और IPS के लिए चुनी गईं. श्रुति बताती हैं कि वो उन्हें एक्टिंग और डांसिंग का शौक है. उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस भी दिए हैं.

5/5
डांस का भी है शौक
डांस का भी है शौक

IAS ट्रेनिंग सेंटर LBSNAA में भी ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने ड्रामा और डांस में हिस्सा लिया था.