trendingPhotos1910899
PHOTOS

इजरायली टूरिस्ट भारत में इन जगहों पर सबसे ज्यादा घूमते हैं, आप भी जानिए

Israeli Tourist: वैसे तो इजरायली टूरिस्ट भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में ज्यादा जाते हैं. लेकिन कुछ और भी जगहें हैं जहां वे घूमते रहते हैं. आप भी इन जगहों का लुत्फ उठा सकते हैं.

Advertisement
1/5

क्या आप जानते हैं कि इजरायली टूरिस्ट भारत की किन जगहों पर सबसे ज्यादा घूमने जाते हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं. धर्मकोट कांगड़ा: हिमाचल की यह जगह उनकी फेवरेट है. 

2/5

 

मलाणा, हिमाचल भी वे घूमने जाते हैं. हिमाचल के मलाणा का कल्चर इजरायलियों को अट्रैक्ट करता है. 

3/5

हिमाचल में ही कसोल भी ऐसी जगह है जहां इजरायली टूरिस्ट खूब जाते हैं. नेचुरल ब्यूटी से घिरा कसोल उनको पसंद आता है. 

 

4/5

इसके अलावा वे राजस्थान के पुष्कर में भी जाते हैं. इजरायली यहां आकर घर जैसा महसूस करते हैं. इन्हें राजस्थानी कल्चर काफी पसंद आता है.

 

5/5

इसके अलावा वे हिमाचल की कई अन्य जगहों पर भी घूमने जाते रहते हैं.मलाणा, हिमाचल भी वे घूमने जाते हैं. हिमाचल के मलाणा का कल्चर इजरायलियों को अट्रैक्ट करता है. 





Read More