trendingPhotos2039940
PHOTOS

Old puja flower: पूजा के सूखे फूलों को फेंकने के बजाय कर लें ये उपाय, सुख-समृद्धि से भर जाएगा परिवार

Vastu shastra: क्या आपको पता है पूजा के सूखे फूलों से आप कई तरह के उपाय कर सकते हैं जिनसे आपके जीवन में सौभाग्य और बरकत आती है. चलिए आज हम आपको बताएंगे पूजा के इन सूखे फूलों से आप कैसे घर की सुख समृद्धि को बढ़ा सकते हैं. जानते हैं पूजा के फूल या माला सूखने के बाद कैसे करना चाहिए इस्तेमाल.

 

Advertisement
1/5
पूजा के सूखे फूलों के उपाय
पूजा के सूखे फूलों के उपाय

What to do with old Pooja flowers to get prosperity: सनातन धर्म में पूजा-पाठ का बेहद महत्व है. इसलिए पूजा के दौरान कई नियमों का पालन करना आवश्यक होता है. पूजा के दौरान फूल चढ़ाने का विधान है इसलिए देवी देवताओं को को प्रसन्न करने के लिए पूजा के दौरान ताजे और सुगंधित फूल या मालाएं चढ़ाए जाते हैं. लेकिन जब ये फूल सूख जाते हैं तो लोग इनको फेंक देते हैं जोकि बेहद गलत होता है. 

2/5
पूजा के सूखे फूलों के उपाय
पूजा के सूखे फूलों के उपाय

क्या आपको पता है पूजा के इन सूखे फूलों से आप कई तरह के उपाय कर सकते हैं जिनसे आपके जीवन में सौभाग्य और बरकत आती है. चलिए आज हम आपको बताएंगे पूजा के इन सूखे फूलों से आप कैसे घर की सुख समृद्धि को बढ़ा सकते हैं. जानते हैं पूजा के फूल या माला सूखने के बाद कैसे करना चाहिए इस्तेमाल.

3/5
पूजा के सूखे फूलों के उपाय
पूजा के सूखे फूलों के उपाय

अगर आप घर में गार्डनिंग का शौक रखते रखते हैं तो पूजा में चढ़ें इन सूखे फूलों की खाद बनाकर पौधे में डाल दें. इससे पौधा तो हरा भरा रहेगा, साथ ही ऐसा करने से सौभाग्य की भी प्राप्ति होगी. मान्यतानुसार अगर आप श्रीहरि विष्णु और मां लक्ष्मी पर चढ़ाए गए फूलों को लाल कपड़े में बांधकर चढ़ाएं. ऐसा करने से आर्थिक परेशानियों का अंत होता है. 

4/5
पूजा के सूखे फूलों के उपाय
पूजा के सूखे फूलों के उपाय

कई बार जब आप मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं जाते हैं तो आपको प्रसाद के साथ मंदिर से फूल भी मिलते हैं. लेकिन जब ये फूल सूख जाते हैं तो आप इनको फेंक देते हैं. ऐसा करने की बजाय आप इनको लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें. मान्यतानुसार इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिससे बरकत बनी रहती है. 

5/5
पूजा के सूखे फूलों के उपाय
पूजा के सूखे फूलों के उपाय

अगर आपको मंदिर से प्रसाद के तौर पर गेंदे या लाल गुलाब का फूल मिला है तो आप इस फूल को सूखने के बाद फेंके नहीं, बल्कि आप इन फूलों को प्रसाद के तौर पर ग्रहण कर सकते हैं. इसके साथ ही इन फूलों को आप भोजन में डालकर भी ग्रहण कर सकते हैं. इससे आपकी सेहत औक स्वाद दोनों में ही इजाफा होता है.





Read More