PHOTOS

कभी ना करें दूसरे व्‍यक्ति की इन चीजों का इस्‍तेमाल, करियर-सेहत पर पड़ता है बुरा असर

Vastu Dosh : वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार हर वस्‍तु में ऊर्जा होती है इसलिए सही जगह पर सही वस्‍तु होनी चाहिए. इसी तरह दूसरों की वस्‍तु उपयोग करने पर उसकी ऊर्जा का असर हम पर पड़ता है. वास्‍तु के अनुसार कुछ चीजें ऐसी हैं जो केवल अपनी ही उपयोग करनी चाहिए. दूसरों द्वारा इस्‍तेमाल की गईं इन चीजों का उपयोग करना बहुत नुकसान देता है. 

Advertisement
1/5
दुर्भाग्‍य नहीं छोड़ता पीछा
दुर्भाग्‍य नहीं छोड़ता पीछा

दूसरों की इन चीजों का उपयोग करना सौभाग्‍य को भी दुर्भाग्‍य में बदल देता है. साथ ही करियर की तरक्‍की रोक देता है. सेहत पर बुरा असर डालता है. व्‍यक्ति जीवन में आगे बढ़ने की बजाय पिछड़ता जाता है. 

2/5
​दूसरों की घड़ी
​दूसरों की घड़ी

कभी किसी दूसरे की घड़ी ना पहनें. ऐसा करना आपके जीवन में बुरे वक्‍त की शुरुआत कर सकता है. आपके हाथ आए अवसर निकल सकते हैं. नुकसान हो सकता है. 

3/5
​दूसरों के गहने
​दूसरों के गहने

अक्‍सर लोग दूसरों की ज्‍वैलरी पहन लेते हैं, या किसी अंगूठी पसंद आए तो अपनी उंगली में डालकर देख लेते हैं. ऐसी गलती करने से भी बचें. इसका भी भाग्‍य पर बुरा असर होता है. 

4/5
​दूसरों के पहने हुए कपड़े
​दूसरों के पहने हुए कपड़े

दूसरों के कपड़े तो कभी ना पहनें. यदि मजबूरी में ऐसा करना पड़े तो उसे अच्‍छी तरह धोकर पहनें. दूसरों के कपड़े पहनने से दुर्भाग्‍य पीछे लग जाता है. सोच नकारात्‍मक होती है, बीमारियां घेर लेती हैं. 

5/5
दूसरों के जूते-चप्‍पल
दूसरों के जूते-चप्‍पल

जूते-चप्‍पल में शनि का वास होता है. दूसरों के जूते-चप्‍पल पहनने से शनि नाराज हो जाते हैं. शनि की नाराजगी बहुत कष्‍ट देती है. धन हानि, तरक्‍की में रुकावट जैसी कई समस्‍याएं पीछे लग जाती हैं. 

(Dislaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)