trendingNow11699486
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

US ने इस्लामाबाद को बताया अहम साझेदार, Pakistan में बिगड़े हालात पर दिया बड़ा बयान

Pakistan Crisis: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हालात बिगड़ गए. पीटीआई चीफ को करप्शन के एक मामले में 9 मई को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उनके समर्थक देश भर में सड़कों पर उतर आए. 

US ने इस्लामाबाद को बताया अहम साझेदार, Pakistan में बिगड़े हालात पर दिया बड़ा बयान
Stop
Zee News Desk|Updated: May 17, 2023, 01:46 PM IST

US-Pakistan Relations: पाकिस्तान में जारी राजनीतिक संकट के बीच व्हाइट हाउस ने मंगलवार को इस्लामाबाद को क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण साझेदार बताते हुए कहा कि अमेरिका एक सफल पाकिस्तान देखना चाहता है. व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के रणनीतिक संचार समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा, ‘हम पाकिस्तान को सफल होते देखना चाहते हैं. और हम पाकिस्तान सरकार को पाकिस्तानी लोगों की प्रबल से प्रबल आकांक्षाओं पर खरा उतरते देखना चाहते हैं.’

किर्बी ने व्हाइट हाउस में मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘पाकिस्तान इस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भागीदार है. वे हर दिन आतंकवाद के खतरे से पीड़ित हैं. हम उन चुनौतियों के प्रति सचेत हैं जिनका वे राजनीतिक और आर्थिक रूप से भी सामना कर रहे हैं. अमेरिका को वे हमेशा एक अच्छे दोस्त के रूप में पाएंगे.’

हमारा विचार है कि...
एक अलग संवाददाता सम्मेलन में विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि जब पाकिस्तान या किसी अन्य देश की बात आती है तो अमेरिका किसी राजनीतिक दल या किसी विशेष उम्मीदवार का पक्ष नहीं लेता है.

पटेल ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘जैसा कि यह पाकिस्तान से संबंधित है, हमारा विचार है कि एक मजबूत, स्थिर, समृद्ध पाकिस्तान मजबूत और स्थिर अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों की कुंजी है.’

खान की गिरफ्तारी से बिगड़े हालात
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हालात बिगड़ गए. पीटीआई चीफ को करप्शन के एक मामले में 9 मई को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उनके समर्थक देश भर में सड़कों पर उतर आए थे. कई जगहों पर प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए. उन्होंने पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. खान के समर्थकों ने रावलपिंडी में सेना के विशाल मुख्यालय का मेन गेट को तोड़ दिया.

(इनपुट - एजेंसी)

Read More
{}{}