trendingNow11315497
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

India at UNSC: संयुक्त राष्ट्र में भारत ने चीन को आतंकवाद पर दिखाया आईना; कही ऐसी बात, जिससे ड्रैगन को लगेगी मिर्ची

India Attacks China: यूएनएससी की यह बैठक चीन की ओर से बुलाई गई थी, जो अगस्त के लिए सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष है और 15 सदस्यीय परिषद में उसके पास वीटो का अधिकार है. 

India at UNSC: संयुक्त राष्ट्र में भारत ने चीन को आतंकवाद पर दिखाया आईना; कही ऐसी बात, जिससे ड्रैगन को लगेगी मिर्ची
Stop
Zee News Desk|Updated: Aug 23, 2022, 02:13 PM IST

India-China UNSC: आतंकवाद पर दोहरा रवैया अपनाने को लेकर भारत ने चीन पर प्रहार किया है. भारत ने चीन को आतंकवाद से लड़ने के मुद्दे पर किसी दोहरे मापदंड को लेकर आगाह किया. साथ ही यह भी कहा कि यथास्थिति बदलने की कोशिश करने वाली कोई भी बलपूर्वक या एकतरफा कार्रवाई साझा सुरक्षा के सिद्धांत का उल्लंघन है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने 'संवाद एवं सहयोग के जरिये साझा सुरक्षा को बढ़ावा देने' के विषय पर आयोजित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की बैठक में कहा कि सभी देशों को एक-दूसरे की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और अंतरराष्ट्रीय समझौतों का सम्मान करना चाहिए.

चीन ने बुलाई थी बैठक

यूएनएससी की यह बैठक चीन की ओर से बुलाई गई थी, जो अगस्त के लिए सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष है और 15 सदस्यीय परिषद में उसके पास वीटो का अधिकार है. कंबोज ने चीन और उसके करीबी सहयोगी पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, 'साझा सुरक्षा तभी संभव है, जब सभी देश आतंकवाद जैसे साझा खतरों के खिलाफ एक साथ खड़े हों और दोहरे मापदंड न अपनाएं.'

उन्होंने क्षेत्र में चीन के आक्रामक रुख को लेकर भी उस पर निशाना साधा.कंबोज ने कहा, 'यथास्थिति बदलने की कोशिश करने वाली कोई भी बलपूर्वक या एकतरफा कार्रवाई साझा सुरक्षा का उल्लंघन है. साझा सुरक्षा तभी संभव है, जब देश एक-दूसरे की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करें, जैसे कि वे अपनी संप्रभुता का सम्मान किए जाने की उम्मीद करते हैं.'

'बहुपक्षीय समझौतों का सम्मान करें'

कंबोज ने कहा, 'साझा सुरक्षा तभी संभव है, जब देश दूसरों के साथ किए गए द्विपक्षीय या बहुपक्षीय समझौतों का सम्मान करें और एकतरफा कदम न उठाएं.' इस टिप्पणी से उनका इशारा चीन की ओर से 2020 में पूर्वी लद्दाख में सैनिकों का जमावड़ा कर सीमा समझौतों का उल्लंघन करने की घटना की ओर माना जा रहा है.

(PTI के इनपुट के साथ)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}