trendingNow11483558
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

Imran Khan Vs Shehbaz Sharif: इमरान को शहबाज शरीफ ने बताया फ्रॉड, फिर बोले- पाकिस्तान की खातिर उनसे...

Pakistan Politics: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूर्व पीएम इमरान खान से अपने मतभेदों को दूर करने की बात कही है. लेकिन उन्होंने पीटीआई अध्यक्ष को फ्रॉड भी बताया.

Imran Khan Vs Shehbaz Sharif: इमरान को शहबाज शरीफ ने बताया फ्रॉड, फिर बोले- पाकिस्तान की खातिर उनसे...
Stop
Rachit Kumar|Updated: Dec 13, 2022, 10:45 AM IST

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को कहा कि वह देश के लिए पूर्व पीएम इमरान खान के साथ अपने आपसी मतभेदों को दूर करने के लिए तैयार हैं. शरीफ ने कहा, 'पाकिस्तान के लिए सौ कदम आगे बढ़ाए जा सकते हैं. सभी मतभेद दूर किए जा सकते हैं.' उन्होंने कहा कि हाल में राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से  वित्त मंत्री इशाक डार ने मुलाकात की थी, जो इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी से जुड़ी है. अल्वी की डार के साथ बैठक पर वहां की मीडिया ने कहा कि यह सत्ताधारी गठबंधन की तरफ से पूर्व पीएम इमरान खान के साथ बातचीत का एक चैनल बनाने की कोशिश है. शहबाज ने कहा, 'हम देश की स्थिरता के लिए 100 कदम आगे बढ़ाएंगे. जब देश ऐसी स्थिति में हो तो हमें त्याग करना पड़ता है.' 

शहबाज शरीफ की तरफ से बातचीत का ऑफर इमरान खान की उस धमकी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने धमकी दी थी कि अगर 20 दिसंबर तक आम चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ तो पंजाब और खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत की विधानसभा भंग कर दी जाएंगी. लेकिन बातचीत का ऑफर देते हुए शहबाज ने इमरान खान को अहंकारी और धोखेबाज बताया है. शरीफ ने कहा,  'मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि यह शख्स (इमरान खान) एक फ्रॉड है, जिसे देश के भविष्य से कोई मतलब नहीं है. इमरान खान बहुत अहंकारी शख्स है, जो सिर्फ अपने निजी हितों की परवाह करता है और वह अपने निहित स्वार्थों के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकता है.' 

उन्होंने डेली मेल की माफी के बारे में भी बात की. उन्होंने इसे पाकिस्तान के 220 मिलियन लोगों का समर्थन बताया, जिन्होंने इमरान खान और उनके साथियों की रची गई साजिश को भी विफल कर दिया. शहबाज ने यह कहकर खान का मजाक उड़ाया कि फाइनेंशियल टाइम्स अखबार में प्रकाशित एक लेख ने उन पर (खान) शौकत खानम अस्पताल के लिए एकत्र किए गए चंदे को अपनी राजनीति में खर्च करने का आरोप लगाया है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं. 

Read More
{}{}