trendingNow11777727
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

Video: गांधी ने जान देकर पाकिस्तान को बचाया, जिन्ना को उनका अहसान मानना चाहिए- PAK प्रोफेसर के बयान पर बवाल

वीडियो में पाकिस्तानी मूल के एक प्रोफेसर को ये कहते सुना जा सकता है कि पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना को महात्मा गांधी और भारत सरकार का शुक्रगुजार होना चाहिए, जिन्होंने पाकिस्तान को बर्बाद होने से बचाया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने तो जान देकर पाकिस्तान की रक्षा की.

Video: गांधी ने जान देकर पाकिस्तान को बचाया, जिन्ना को उनका अहसान मानना चाहिए- PAK प्रोफेसर के बयान पर बवाल
Stop
Ajit Tiwari|Updated: Jul 13, 2023, 01:02 PM IST

पाकिस्तान की आजादी और महात्मा गांधी को लेकर पाकिस्तानी मूल के एक प्रोफेसर का बयान काफी चर्चा में है. सोशल मीडिया पर उनके बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें ये कहते सुना जा सकता है कि पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना को महात्मा गांधी और भारत सरकार का शुक्रगुजार होना चाहिए, जिन्होंने पाकिस्तान को बर्बाद होने से बचाया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने तो जान देकर पाकिस्तान की रक्षा की.

पाकिस्तानी मूल के स्वीडिश प्रोफेसर इश्तियाक अहमद ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अगर बंटवारे के दौरान सभी मुस्लिम भारत आ गए होते तो पाकिस्तान बर्बाद हो जाता. वो तो अहसान है नेहरू और महात्मा गांधी का जिन्होंने पाकिस्तान को खड़ा होने में मदद की. अहमद ने कहा, 'मोहम्मद अली जिन्ना ये नहीं चाहते थे कि उधर से एक पूरा समंदर आ जाए. 35 मिलियन यानी 3.5 करोड़ लोग भारत से आ सकते थे, जिस तरह हमने किसी हिंदू सिख को पश्चिमी पाकिस्तान में नहीं रहने दिया.'

उन्होंने कहा, 'अगर वो 35 मिलियन उधर से आ जाते, उसमें से 5 मिलियन यानी 50 लाख बिहार या बिहार की तरफ से आते वो पूर्वी पाकिस्तान चले जाते, ऐसे में पूर्वी पाकिस्तान तो उस जमाने में बहुत ही गरीब था. 1947 में पश्चिमी पाकिस्तान की जनसंख्या 33.9 मिलियन पहले से थी, अगर ये 30 मिलियन अगर यहां आते तो ये बढ़कर करीब 64 मिलियन हो जाती.'

प्रोफेसर इश्तियाक अहमद ने कहा, 'कहते हैं कि पाकिस्तान बनने के बाद यहां लिखने के लिए पेपर तक नहीं था. ऐसे में तो पाकिस्तान पूरी तरह बर्बाद हो जाता, गिर जाता. पाकिस्तान को महात्मा गांधी ने अपनी जान देकर बचाया. जवाहर लाल नेहरू ने भी इसमें मदद की. इसलिए जिन्ना साहब को भारत सरकार का अहसान मानना चाहिए कि उन्होंने पाकिस्तान के लिए इतना किया.'

Read More
{}{}