Hindi News >>Videos
Videos

ब्रिटेन को मिलेगा नया प्रधानमंत्री, क्या होती हैं जिम्मेदारियां, कैसे होता है काम? देखें video

Britain : यूके में 14 साल के बाद सरकार बदल रही है. यूके आम चुनाव के नतीजे में लेबर पार्टी ने सत्ता पर काबिज कंजर्वेटिव पार्टी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बताया जा रहा है, कि लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर keir starmer प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की जगह लेंगे. अब सवाल यह है कि ब्रिटिश पीएम किन जिम्मेदारियों को संभालते हैं.दरअसल, pm के पास सिविल सर्विस - यानी सरकार के फैसलों को लागू करने वाले लोगों और विभागों - का पूरा कंट्रोल होता है. सरकारी मामलों पर जानकारी देने के लिए वे आम तौर पर राजा के साथ वीकली मीटिंग करते हैं. ये बैठकें निजी होती हैं और इनमें जो कुछ भी कहा जाता है उसका कोई official रिकॉर्ड नहीं होता.

KIRTIKA TYAGI|Jul 05, 2024, 08:06 PM
Video Thumbnail
Advertisement

More Videos