trendingVideos12326205
Videos

देसी सिल-बट्टे पर गांव की महिला ने बनाई लाल चीटियों की चटनी, रेसिपी देख फायदे गिनवाने लगे लोग

Laal Cheeti Ki Chutney: आपने टमाटर-धनिया-प्याज की चटनी तो खाई ही होगी लेकिन क्या कभी लाल चीटी की चटनी खाई है. दरअसल, सोशल मीडिया पर लाल चीटी की चटनी की रेसिपी जमकर वायरल हो रही है. गांव की इस महिला ने देसी सिल बट्टे पर ये चटनी पीस कर दिखाई. ये वीडियो @foodguyrishi ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो पर 27.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. ये वीडियो देख लोग चीटी की चटनी खाने के फायदे बता रहे हैं. वीडियो में ये भी क्लेम किया गया है कि ये चटनी खाकर बुखार से छुटकारा मिल सकता है. देखिए सबसे वायरल चीटी की चटनी का ये वीडियो.

Video Thumbnail
Advertisement

More Videos

Read More