trendingNow12351802
Hindi News >>Trending
Advertisement

आखिर पिता का प्यार किस अंदाज में होता है मां की ममता से अलग

पिता का प्यार कई बार सीधा नहीं दिखता, लेकिन उसकी गहराई और मजबूती असीम होती है. वे अपने बच्चों की हर जरूरत को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, और उनके लिए हर संभव साधन जुटाते हैं. 
 

माता पिता का बच्चों के लिए प्यार
Stop
Zee News Desk|Updated: Jul 25, 2024, 04:32 AM IST

पिता का प्यार और मां की ममता दोनों ही अपने आप में अनमोल होते हैं, लेकिन उनके व्यक्त करने के अंदाज में काफी फर्क होता है. मां की ममता में कोमलता, दुलार और निस्वार्थ भाव होता है, वह अपने बच्चों को अपनी गोद में समेटकर, उनके हर दुख-दर्द को सुनती और सुलझाती है. मां का प्यार बिना शर्त के होता है, वह हर छोटी-बड़ी बात में अपने बच्चों का ख्याल रखती है, चाहे वह खाना खिलाने की बात हो, या फिर उनके स्कूल का होमवर्क कराने की.

वहीं, पिता का प्यार थोड़ा अलग अंदाज में होता है. पिता अपने बच्चों के लिए एक मजबूत स्तंभ की तरह होते हैं. वे बच्चों को अनुशासन, जिम्मेदारी और आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ाते हैं. पिता का प्यार कड़क और सख्त दिख सकता है, लेकिन उसके पीछे की मंशा हमेशा बच्चों के बेहतर भविष्य और उनकी सुरक्षा की होती है. पिता अक्सर अपने बच्चों को कठिनाइयों से लड़ना सिखाते हैं, ताकि वे जीवन में किसी भी चुनौती का सामना कर सकें और उनकी नजरों में अपने बच्चों के प्रति गर्व और सम्मान का भाव होता है, और वे हमेशा उनके आत्मसम्मान और आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं.

इस प्रकार, मां की ममता और पिता का प्यार दोनों ही अपने आप में खास होते हैं. मां अपने बच्चों को स्नेह और दुलार से संवारती हैं, जबकि पिता अपने बच्चों को कठिनाईयों और चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करते हैं. दोनों ही रिश्तों का अपना-अपना महत्व है और दोनों ही बच्चों के जीवन को समृद्ध और संतुलित बनाते हैं.

 
Read More
{}{}