trendingNow11299027
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

पुलिस को चकमा देने के लिए टेडीबियर में घुसकर छुप गया चोर, फिर हुआ ऐसा सोच भी नहीं सकते आप

Teddy Bear Incident: यूनाइटेड किंगडम में एक व्यक्ति जो कार चोरी के लिए वॉन्टेड था उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया, लेकिन उस चोर को पकड़ने गई पुलिस तब हैरान रह गई जब उन्होंने चोर को एक टेडी बियर के अंदर छिपा हुआ पाया.

 
पुलिस को चकमा देने के लिए टेडीबियर में घुसकर छुप गया चोर, फिर हुआ ऐसा सोच भी नहीं सकते आप
Stop
Zee News Desk|Updated: Aug 12, 2022, 08:22 AM IST

Thief Inside A Giant Teddy Bear: यूनाइटेड किंगडम में एक व्यक्ति जो कार चोरी के लिए वॉन्टेड था उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया, लेकिन उस चोर को पकड़ने गई पुलिस तब हैरान रह गई जब उन्होंने चोर को एक टेडी बियर के अंदर छिपा हुआ पाया. ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस द्वारा एक सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, 18 वर्षीय जोशुआ डॉब्सन मई से पुलिस द्वारा वॉन्टेड लिस्ट में था, जब उसने बिना भुगतान किए तेल भरने से पहले एक कार चुरा ली थी. पिछले महीने, जब अधिकारी उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके पते पर गए, तो उन्होंने घर पर एक बड़ा टेडी बियर देखा जो थोड़ा हिल-डुल रहा था.

पांच फुट के टेडीबियर में घुस गया चोर

पुलिस ने पाया कि 18 वर्षीय जोशुआ डॉब्सन ने खुद को 5 फुट के विशालकाय टेडी बियर के अंदर भर लिया था. ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने फेसबुक पर कहा, 'जब हम उसे गिरफ्तार करने गए, तो हमारे अधिकारियों ने देखा कि एक बड़ा टेडीबियर सांस ले रहा था, जिसमें डॉब्सन को अंदर छुपा हुआ था.' अधिकारियों ने कहा, 'पिछले हफ्ते मोटर वाहन चोरी करने, अयोग्य ठहराए जाने पर गाड़ी चलाने और बिना भुगतान के पेट्रोल पंप से भागने के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद अब वह सलाखों के पीछे है.'

 

 

पोस्ट देखने के बाद लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

शेयर किए जाने के बाद से, पोस्ट ने नेटिजन्स को सोच में डाल दिया है. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'जेल में रहने के दौरान उनके पास सिर्फ टेडीबियर की जरूरत का सामान होगा.' एक अन्य ने कहा, 'ओह माय गॉड! मुझे तारीख देखनी थी. इसे 1 अप्रैल के लिए सहेजना चाहिए था. मुझे विश्वास है कि वह अगले 9 महीनों के लिए अपने मुरब्बा सैंडविच का आनंद ले रहे होंगे. एक तीसरे यूजर ने सवाल उठाया कि भालू, जो बड़ा है और मानव आकार का नहीं दिखता है, तो चोर वहां कैसे फिट हो गया? यह संभव नहीं है! टेडी भी काफी बड़ा नहीं है.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}