trendingNow11689746
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

टीचर ने गाय के ऊपर निबंध लिखने को कहा, स्टूडेंट ने ब्लैकबोर्ड पर लिख दिया ऐसा जवाब; Video वायरल

Teacher Student Video: आपने ऐसे कई वीडियो और तस्वीरें देखें होंगे जिसमें छात्र परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में उल्टा-सीधा जवाब लिख दिया. ऐसा ही एक वीडियो था जिसमें एक छात्र को गाय पर निबंध लिखने के लिए कहा गया था. इसके बाद बच्चे ने जो किया वह आपको जोर से हंसने पर मजबूर कर देगा. 

 
टीचर ने गाय के ऊपर निबंध लिखने को कहा, स्टूडेंट ने ब्लैकबोर्ड पर लिख दिया ऐसा जवाब; Video वायरल
Stop
Alkesh Kushwaha|Updated: May 11, 2023, 07:48 AM IST

Teacher Student Viral Video: बच्चे अपने साफ दिल और सरल दिमाग के लिए जाने जाते हैं. इनकी शरारतों में भी मासूमियत होती है. यही वजह है कि बच्चों की हर हरकत हमेशा लोगों का दिल जीत लेती है. ये बच्चे मजाक तो करते हैं,  कुछ तो अपनी पढ़ाई को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं. आपने ऐसे कई वीडियो और तस्वीरें देखें होंगे जिसमें छात्र परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में उल्टा-सीधा जवाब लिख दिया. ऐसा ही एक वीडियो था जिसमें एक छात्र को गाय पर निबंध लिखने के लिए कहा गया था. इसके बाद बच्चे ने जो किया वह आपको जोर से हंसने पर मजबूर कर देगा. 

टीचर ने छात्र से कहा गाय पर निबंध लिखो और...

वीडियो की शुरुआत एक टीचर द्वारा अपने छात्र आदर्श को गाय के ऊफर हिंदी में एक निबंध लिखने के निर्देश से होती है. वह कहते हैं, "आदर्श बेटा, आपको गाय के ऊपर एक निबंध लिखना है, शुरू हो जाओ." छात्र को ब्लैकबोर्ड के पास हाथ में चाक लिए खड़ा देखा जा सकता है. टीचर के निर्देश के बाद वह गाय शब्द को हिंदी में लिखना शुरू करता है. जवाब आपको हैरान कर देगा. गाय पर निबंध के बजाय बच्चा कुछ ऐसा लिख देता है जिससे टीचर दंग रह जाता है. टीचर के निर्देशों को अक्षरशः पालन करते हुए स्टूडेंट गाय शब्द के ऊपर 'निबंध' शब्द लिखने लगता है. टीचर पर बच्चे द्वारा मुस्कुराने के साथ ही वीडियो खत्म हो जाता है.

वीडियो पर कई लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

वीडियो के ऊपर टेक्स्ट में लिखा, "स्मार्ट वर्क करें, हार्ड नहीं." क्लिप ने इंटरनेट यूजर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया. पोस्ट को इंस्टाग्राम पर एक लाख से अधिक बार देखा गया है और यह आपको जोर से हंसने के लिए मजबूर कर देगा. वीडियो के कैप्शन में लिखा, "वाह आदर्श बेटे". बच्चे के स्मार्ट तरीके को देखकर कमेंट बॉक्स में लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए. कई लोगों ने बच्चे को स्मार्ट कहा तो एक यूजर ने लिखा, "कम से कम इसे निबंध की स्पेलिंग तो आती है. मैं इस उम्र में थी तो खुद नाम भी नहीं लिख पाती थी हिंदी में." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "स्मार्ट किड."

 

 

 

 

Read More
{}{}