trendingNow11430963
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

HINDI टीचर क्लास में गाने लगे ऐसा गाना, सुनकर स्टूडेंट का मूड हुआ फ्रेश; आप भी रह जाएंगे हैरान

Hindi Teacher Video: अब एक ऐसे ही अच्छे शिक्षक को अपने छात्रों को पढ़ाने के लिए क्रिएटिव आइडिया लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जोर पकड़ रहा है.

 
HINDI टीचर क्लास में गाने लगे ऐसा गाना, सुनकर स्टूडेंट का मूड हुआ फ्रेश; आप भी रह जाएंगे हैरान
Stop
Zee News Desk|Updated: Nov 08, 2022, 11:49 AM IST

Teacher Singing In Class: एक अच्छा शिक्षक एक छात्र के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है क्योंकि वे उन्हें कड़ी मेहनत करने और कुछ हासिल करने के लिए प्रेरित करते हैं. अब एक ऐसे ही अच्छे शिक्षक को अपने छात्रों को पढ़ाने के लिए क्रिएटिव आइडिया लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जोर पकड़ रहा है. सोमवार को ट्विटर यूजर अंकित यादव द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में एक शिक्षक को एक विशेष गीत का उपयोग करते हुए बच्चों को हिंदी अक्षर पढ़ाते हुए दिखाया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'क्या शानदार तरीका है सिखाने का. बढ़िया गुरुजी.'

क्लास में हिंदी को पढ़ाने के लिए गाया गाना

छोटी क्लिप में एक शिक्षक को एक ब्लैकबोर्ड के सामने खड़ा दिखाया गया है जिस पर हिंदी अक्षर लिखे हुए हैं. इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि टीचर ने ब्लैकबोर्ड पर हिंदी के व्यंजन अक्षरों को लिखा हुआ है और क्लास में बच्चे बैठे हुए हैं और गौर से टीचर की तरफ देख रहे हैं, क्योंकि वह गाना गाते हुए बच्चों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. पहले उन्होंने अ अक्षर को जोड़ते हुए गाया तो वहीं फिर आ अक्षर को भी गाने में जोड़ा. ऐसे ही काफी देर तक टीचर ने गाया गाया.  प्रत्येक लेटर के लिए उन्हें एक विशेष पंक्ति गाते हुए देखा गया जिसे छात्रों ने फिर दोहराया.

 

 

वीडियो पर लोगों ने कुछ ऐसे दिए रिएक्शन

शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 16,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. कमेंट बॉक्स में कुछ इंटरनेट यूजर्स ने शिक्षक के उत्कृष्ट तरीके से पढ़ाने के लिए प्रशंसा की, वहीं अन्य ने उनके अद्वितीय और अद्भुत विचार की सराहना की. एक यूजर ने लिखा, 'शिक्षक को उनकी शिक्षण शैली के शानदार तरीके के लिए बहुत-बहुत सम्मान. लीजेंड टीचर.' एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत सुंदर, स्टडी पद्धति का अनूठा तरीका. शिक्षक को उनके शिक्षण शैली के उत्कृष्ट तरीके के कारण बहुत सम्मान.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}