trendingNow11357358
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Snake Attacked: मकड़ी ने खतरनाक सांप को अपने जाल में फंसाया और फिर हुआ मुकाबला, देखें किसकी हुई जीत

Social Media Viral: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियोज पोस्ट (Post) किए जाते हैं. इस वीडियो में भी एक खतरनाक सांप और मकड़ी के बीच भयंकर जद्दोजहद (Fight) होते हुए देखी जा सकती है.

Snake Attacked: मकड़ी ने खतरनाक सांप को अपने जाल में फंसाया और फिर हुआ मुकाबला, देखें किसकी हुई जीत
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 18, 2022, 08:46 PM IST

Snake Fight With Spider: इंटरनेट पर बहुत से जानवरों के मुकाबले के वीडियोज काफी पसंद किए जाते हैं. कभी आप जंगली जानवरों (Wild Animals) को आपस में भिड़ते हुए देखते हैं तो कभी सांप एक दूसरे से पंगा लेते दिखाई देते हैं. हालांकि ये वीडियो लीग से हटकर है. इस तरह के मुकाबले के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता, जहां पर एक मकड़ी (Spider) के सामने एक खतरनाक सांप हो.

जाल में फंसा सांप

वीडियो में दिखने वाला सांप वॉटर स्नेक (Water Snake) है. बता दें कि ये भले ही जहरीला नहीं होता है लेकिन इसकी बाइट किसी को भी बुरी तरह से जख्मी कर सकती है. इस वीडियो में आप खतरनाक सांप को मकड़ी के जाल में फंसते हुए देख सकते हैं. इसके बाद क्या हुआ, ये देखने के लिए इस वायरल वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें...

जीती जिंदगी की जंग

इस मकड़ी ने सांप को कड़ी टक्कर दी और सांप के आगे बिल्कुल भी घुटने नहीं टेके. इस बहादुर स्पाइडर ने सांप (Snake) को अपनी चाल में ऐसे फंसाया कि उसे हमला करने का मौका ही नहीं मिला. आखिरकार मकड़ी ने सांप का काम तमाम कर दिया. इस वीडियो (Trending Video) को देखकर कई लोग खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पा रहे हैं. कुछ लोगों को तो वीडियो देखकर डर लगने लगा. कई लोगों को इस साइलेंड फाइट को देखकर काफी मजा भी आया.

वीडियो ने उड़ाए होश

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया गया है. इतना ही नहीं इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और कई लोगों (Social Media Users) ने इसे लाइक भी किया है. बहुत से लोगों ने कमेंट सेक्शन में अलग-अलग प्रतिक्रिया (Reactions) भी दी. इस वीडियो को देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}