trendingNow11209717
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

बाइक वाले से बहस हुई तो Scorpio चला रहे शख्स ने ऐसे उड़ा दी गाड़ी, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक Video

Delhi Hit & Run Viral Video: टक्कर मारने वाले बाइकर की पहचान श्रेयांश के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 20 साल है. वह अपने दोस्तों के साथ बाइक से यात्रा करके वापस दिल्ली लौट रहा था. पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और इसकी जांच कर रही है.

बाइक वाले से बहस हुई तो Scorpio चला रहे शख्स ने ऐसे उड़ा दी गाड़ी, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक Video
Stop
Raju Raj|Updated: Jun 06, 2022, 12:20 PM IST

Accident Video: दिल्ली में हिट एंड रन मामले (Hit & Run Case) का एक हैरान कर देने वाला वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिल्ली की सड़क पर बाइक सवारों के एक समूह को दिखाया गया है, जब उनकी एक स्कॉर्पियो कार चलाने वाले शख्स के साथ बहस हो गई. बाइकर्स ग्रुप में से एक ने पूरी घटना को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जहां कार ड्राइवर को अपने गाड़ी को जानबूझकर घुमाते हुए और एक बाइक सवार को साइड से कट मारते हुए देखा जा सकता है. बाइकर अपना कंट्रोल खो देता है और सड़क पर ही मौजूद डिवाइडर से टकराकर गिर जाता है, जबकि कार तेज रफ्तार में चलती रहती है.

स्कार्पियो ड्राइवर ने बाइक सवार को मारा टक्कर

घटना दिल्ली के अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन (Arjan Garh Metro Station) के ठीक नीचे बीते रविवार सुबह की है. टक्कर मारने वाले बाइकर की पहचान श्रेयांश के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 20 साल है. वह अपने दोस्तों के साथ बाइक से यात्रा करके वापस दिल्ली लौट रहा था. पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और इसकी जांच कर रही है. एक सोशल मीडिया यूजर अनुराग आर अय्यर ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री कार्यालय, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पुलिस उपायुक्त को टैग करते हुए वीडियो पोस्ट किया और दावा किया कि कार ड्राइवर ने बाइक सवार को जान से मारने की कोशिश की.

 

 

सोशल मीडिया पर वीडियो रहा वायरल

ट्विटर पर @anuragiyer नाम के अकाउंट द्वारा वीडियो शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा, 'कृपया हमारी मदद करें, स्कॉर्पियो कार चालक ने हमारे कुछ सवारों को लगभग मार ही डाला था और हमें कार के नीचे कुचलकर जान से मारने की धमकी दी. यह वह नहीं है जिसके लिए हम वोट करते हैं या टैक्स का भुगतान करते हैं. कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. बाइक राइडर्स का सम्मान करते हैं.' न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी इस वीडियो को शेयर किया है.

Read More
{}{}