PHOTOS

घर पर गंदे पंखे को साफ करने के ये 6 आसान से टिप्स

घरों में पंखे साफ करने का काम बहुत मुश्किल होता है.  उसके लगे दाग भी साफ करना काफी टाइम टेकिंग है. मगर पंखें को साफ करने के लिए ये 6 आसान तरीके आपको बहुत काम आएंगे.

Advertisement
1/6
गीले कपड़े से साफ करें
गीले कपड़े से साफ करें

डीप क्लीनिंग करते वक्त पंखे को गीले कपड़े से साफ करें. बाद में सूखे कपड़े से उसे जरूर पोंछ दें.

2/6
सूखे कपड़े से रोजाना सफाई
सूखे कपड़े से रोजाना सफाई

घर की साफ सफाई के दौरान अगर पंखे को सूखे कपड़े से रोजाना पोछ दिया जाए, तो पंखुड़ियों पर कभी इतनी धूल नहीं जमेगी और पंखा आसानी से साफ रहेगा.

3/6
घर पर ही बनाएं DIY
घर पर ही बनाएं  DIY

पंखा साफ करन के लिए नींबु का रस, लिक्विड सोप और बेकिंग सोडा को एकसाथ मिलाकर स्प्रे बोतल में डालकर रख लें. इस मिक्सचर को पंखे पर छिड़कर रोजाना पंखा साफ करें.

 

4/6
डिटर्जेंट भी करता है काम
डिटर्जेंट भी करता है काम

डिटर्जेंट में भिगोए हुए कपड़े ये पंखुड़ियां आसानी से साफ  हो जातीं हैं.

5/6
डस्टर से क्लीन करें
 डस्टर से क्लीन करें

कपड़ा और डिटर्जेंट  के अलावा आप डस्टर से भी रोजाना पंखें को एक बार साफ कर सकते हैं.

6/6
नमक भी काम आएगा
नमक भी काम आएगा

गर्म पानी में नमक डालकर रखें, फिर उसमें कपड़ा गिला करके पंखे को साफ करें.