trendingNow11574817
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Optical Illusion: घरों के बीच में छिपी है एक चालाक बिल्ली, 10 सेकंड में ढूंढ पाए तो कहलाएंगे मास्टर; बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने दिया चैलेंज

Optical Illusion Test: क्या आप अपनी बुद्धि और आंखों की रोशनी परखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए जबरदस्त चैलेंज लेकर आए हैं. घरों की भीड़ में एक बिल्ली छिपी हुई है, जिसे आपको 10 सेकंड के अंदर ढूंढना है. 

Optical Illusion: घरों के बीच में छिपी है एक चालाक बिल्ली, 10 सेकंड में ढूंढ पाए तो कहलाएंगे मास्टर; बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने दिया चैलेंज
Stop
Devinder Kumar|Updated: Feb 17, 2023, 02:53 AM IST

Harsh Goenka New Tweet on Optical Illusion Test: आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन और नामी बिजनेसमैन हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं. वे ट्विटर पर अक्सर जानकारी देने वाली चीजें शेयर करते रहते हैं. कई बार वे क्विज से जुड़ी ऐसी चीजें भी शेयर करते हैं, जिसका हल ढूंढ-ढूंढकर दिमाग भन्ना जाता है. अब उन्होंने ट्विटर पर ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ा एक फोटो शेयर करके लोगों को उसे सॉल्व  करने का चैलेंज दिया है. उनके दिए चैलेंज को पूरा करने में अच्छे-अच्छों का भी दिमाग भन्ना रहा है. 

घरों की कतार में छिपी है बिल्ली

हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें एक जैसे दिखने वाले घरों की लंबी-चौड़ी कतार दिख रही है. इन सभी घरों के डिजाइन में थोड़ा-बहुत अंतर है लेकिन उनका रंग एक जैसा है. उन्हीं घरों की तस्वीर में एक चालाक बिल्ली छिपी बैठी है. वह बिल्ली आपकी नजरों के सामने है लेकिन फिर भी जल्दी से नजर नहीं आ रही है. 

बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने दिया ये चैलेंज

हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने अपने ट्विटर हैंडल से यह तस्वीर (Optical Illusion) शेयर करते हुए लिखा, 'अगर आप चौकन्ने हैं तो 10 सेकेंड में बिल्ली को ढूंढ़ लेंगे.' उनके इस ट्वीट को अब तक 642.8K व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 5 हजार से ज्यादा लोग उनकी इस तस्वीर को लाइक कर चुके हैं. इस चैलेंज करने के लिए लोग अपना पूरा दिमाग लगा रहे हैं. 

लीजिए बिल्ली की लोकेशन का हिंट

अगर आपने 10 सेकंड में वह बिल्ली ढूंढ ली है तो आप खुद को जीनियस मान सकते हैं. हालांकि अगर अब भी नहीं ढूंढ पाए हैं तो चिंता न करें. हम आपको उस बिल्ली की सही लोकेशन बता देते हैं. आप तस्वीर को ध्यान से देखिए. तस्वीर (Optical Illusion) के दाहिनी ओर ऊपर में वह बिल्ली मकानों के बीच छिपी बैठी है. अब तो आपको वह तस्वीर दिख गई होगी. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}